shani sade sati e0a4b6e0a4a8e0a4bf e0a495e0a580 e0a4b8e0a4bee0a4a2e0a4bce0a587e0a4b8e0a4bee0a4a4e0a580 e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b9
shani sade sati e0a4b6e0a4a8e0a4bf e0a495e0a580 e0a4b8e0a4bee0a4a2e0a4bce0a587e0a4b8e0a4bee0a4a4e0a580 e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b9 1

हाइलाइट्स

शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं और शनि स्त्रोत का पाठ करें.
शनि देव कर्मों के अनुसार फल देते हैं. दान करना पुण्य कर्म माना गया है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि को न्याय का ग्रह माना जाता है. हर व्यक्ति शनि का नाम सुनकर डर जाता है, परंतु शनि सबको परेशान करें ये धारणा गलत है. वे अच्छे कर्म के लिए अच्छा और बुरे कर्म के लिए बुरा फल देते हैं. शनि का हर एक चरण ढाई साल का होता है और पहले चरण में प्रभावित जातक को शनि मानसिक रूप से परेशान करते हैं. भोपाल के रहने वाले ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखाशस्त्री विनोद सोनी पौद्दार बता रहे हैं शनि की साढ़ेसाती (Shani Sade Sati) के कुछ लक्षण और उपाय.

शनि की साढ़ेसाती वर्तमान में तीन राशियों में चल रही है.
प्रथम चरण में कुम्भ राशि पर, जो अगले साढ़े 6 वर्ष रहेगी. दुसरे चरण में मकर राशि में, जो साढ़े 3 वर्ष तक रहेगी और अंतिम चरण के साथ धनु राशि पर, जो अगले एक वर्ष तक रहेगी.

यह भी पढ़ें – इन 3 राशि के जातकों की किस्मत में पैदा होते ही बन जाता है राजयोग

शनि की साढ़ेसाती के उपाय

1. शनि देव कर्मों के अनुसार फल देते हैं. दान करना पुण्य कर्म माना गया है, इसलिए शनिवार के दिन लोहा, काले उड़द की दाल, काला तिल या काला वस्त्र दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

2. शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं और शनि स्त्रोत का पाठ करें. इससे भी शनि देव प्रसन्न होते हैं.

READ More...  Friday Ka Rashifal: शुक्रवार को अटके हुए काम होंगे पूरे या आएगी फिर कोई अड़चन? पढ़ें, अपना राशिफल

3. शनिवार के दिन शनि देव के मंदिर में जाकर सरसों के तेल में काला तिल और एक लोहे की कील मिलाकर शनि देव को अर्पित करें.

4. हनुमान जी की पूजा, हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी शनि देव से शांति मिलती है और अशुभ फल मिलना कम हो जाते हैं.

5. शनिवार को मछली, पक्षी और पशुओं को चारा खिलाने से शनि का प्रभाव कम हो जाता है.

6. प्रत्येक दिन यदि मजबूर और लाचार लोगों को सामर्थ्य अनुसार दान करें तो भी शनि देव शांत हो जाते हैं.

7. प्रतिदिन सुबह में चिड़ियों को दाना और पानी दें.

8. चींटियों को आटा, शक्कर भी दे सकते हैं.

9. प्रतिदिन सूर्य को जल दें. गलत या अनुचित कार्य से बचें.

यह भी पढ़ें – क्या सभी के लिए नुकसानदायक होता है मंगल दोष? जानें इसके फायदे, नुकसान और उपाय

10. शनिवार के दिन सुबह और शाम के भोजन में काले नमक और काली मिर्च का प्रयोग करें.

11. हर शनिवार संभव हो तो बंदरों को भुने चने खिलाएं.

12. इसके अलावा मीठी रोटी पर तेल लगाकर काले कुत्ते को भी खिला सकते हैं.

13. मांस-मदिरा का सेवन करना छोड़ दें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Shanidev

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)