
हाइलाइट्स
शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा अपने 16 कलाओं से युक्त होकर पूर्ण प्रभावी होता है.
शरद पूर्णिमा के दिन मेष राशि के लोगों को गुड़ का दान करना चाहिए.
इस साल शरद पूर्णिमा 09 अक्टूबर को है. शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) की रात चंद्रमा अपने 16 कलाओं से युक्त होकर पूर्ण प्रभावी होता है. इस दिन चंद्रमा की पूजा करने और उससे संबंधित वस्तुओं का दान देने से चंद्र दोष दूर होता है. कुंडली में चंद्रमा की नीच स्थिति या शत्रु ग्रहों के साथ उपस्थिति से यह दोष पैदा हो सकता है. चंद्र दोष से मुक्ति पाने के लिए शरद पूर्णिमा पर कुछ आसान ज्योतिष उपाय कर सकते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बता रहे हैं शरद पूर्णिमा पर राशि अनुसार चंद्र दोष से मुक्ति के उपाय (Chandra Dosh Upay).
शरद पूर्णिमा 2022 राशि अनुसार चंद्र दोष के उपाय
मेष: शरद पूर्णिमा के दिन आपकी राशि के लोगों को गुड़ का दान करना चाहिए. शहद से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें. इसके अलावा आप गाय के दूध में चावल को धो दें और उसे बहते जल में प्रवाहित कर दें. चंद्र दोष से राहत मिलेगी.
वृष: गंगाजल और इत्र से भगवान शंकर का अभिषेक करें. गाय के दूध में खीर बनाकर खाने और गाय के घी का दान करने से चंद्र दोष दूर होगा.
ये भी पढ़ें: 09 अक्टूबर को है शरद पूर्णिमा, जानें इस दिन क्या करें और क्या न करें
मिथुन: चंद्र दोष से मुक्ति के लिए गाय के दूध और चावल का दान करें. पूजा के समय विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. इससे लाभ होगा.
कर्क: आज शरद पूर्णिमा के दिन आप की राशि के लोगों को चंद्र देव के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके अलावा मिश्री और गाय के दूध का दान करें. लाभ होगा.
सिंह: आज के दिन आपको गंगाजल में शहद मिलकर शिवजी का अभिषेक करना चाहिए. केसर युक्त खीर बनाएं और सेवन करें. गुड़ का दान करें. लाभ होगा.
कन्या: शरद पूर्णिमा पर आपकी राशि के जातक इलायची वाली खीर बनाएं और उसके छोटी कन्याओं को खिलाएं. दही और गंगाजल से शिव जी का अभिषेक करें, चंद्र दोष दूर होगा.
ये भी पढ़ें: इस दिन है सुख-समृद्धि की शरद पूर्णिमा, रात्रि में लक्ष्मी पूजा का है विशेष महत्व
तुला: आपकी राशि के लोग श्रीहरि विष्णु को तुलसी दल अर्पित करें. चंद्रमा की वस्तुओं जैसे चावल, दूध आदि का दान करें. चंद्र दोष दूर होगा.
वृश्चिक: शरद पूर्णिमा पर आपकी राशि के जातक मोती की माला पहन सकते हैं या फिर तांबे या गुड़ का दान करें. चंद्रमा का दोष दूर होगा.
धनु: आज शरद पूर्णिमा पर आप गाय के दूध में चावल डालकर खीर बनाएं और केसर मिलाएं. इसका सेवन करें. आपका चंद्र दोष दूर होगा. श्रीराम रक्षा स्तोत्र का पाठ भी कर सकते हैं.
मकर: चंद्र दोष निवारण के लिए खीर और तिल का दान करें. सुंदाकांड का पाठ करें या फिर चांदी से बना चंद्रमा शिवजी को चढ़ाएं. चंद्र दोष दूर होगा.
कुंभ: आपके स्वामी ग्रह शनि देव हैं, आप भी खीर और तिल का दान दें. आप चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप भी कर सकते हैं. इससे लाभ होगा.
मीन: धनु की तरह आप भी केसर वाली खीर बनाएं. उसका सेवन करें और दान दें. इसके अलावा आप फलों के रस से शिवजी का अभिषेक करें. चंद्रमा का दोष मिटेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 07:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)