
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज सुबह से ही ग्लोबल मार्केट का दबाव दिख रहा है और निवेशक चाहकर भी खरीदारी की ओर नहीं जा पा रहे. ग्लोबल मार्केट का दबाव ऐसा है कि सुबह नुकसान पर खुलने के बाद भी बाजार में न तो तेजी आ रही है और न ही गिरावट का आंकड़ा बढ़ रहा.
सेंसेक्स आज सुबह 93 अंकों की गिरावट के साथ 61,075 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ, जबकि निफ्टी 34 अंकों की बढ़त के साथ 18,163 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. चीन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ने की वजह से ज्यादातर शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल है और इसका असर मंगलवार सुबह घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा. सुबह 9.43 बजे सेंसेक्स 38 अंक गिरकर 61,130 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 8 अंकों की गिरावट के साथ 18,189 पर ट्रेडिंग कर रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market, Stock market today
FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 09:51 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)