share market update e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0 e0a4ace0a4bee0a49ce0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a497e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a4b5e0a49f e0a495
share market update e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0 e0a4ace0a4bee0a49ce0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a497e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a4b5e0a49f e0a495 1

हाइलाइट्स

सेंसेक्स 478.59 अंक चढ़कर बंद हुआ.
निफ्टी 17,123.60 अंक पर बंद हुआ.
मंगलवार को बड़े पैमाने पर बिकवाली की.

मुंबई.  आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. स्थानीय शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्र से जारी गिरावट का सिलसिला बुधवार को थम गया. बीएसई सेंसेक्स 478.59 अंक चढ़कर बंद हुआ. यूरोपीय बाजारों में सकरात्मक रुख के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर में लिवाली से बाजार में तेजी आई.

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 478.59 अंक यानी 0.84 प्रतिशत चढ़कर 57,625.91 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 540.32 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 140.05 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,100 अंक का स्तर पार करते हुए 17,123.60 अंक पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: शेयर मार्केट में उथल-पुथल के बावजूद इस शेयर ने दिया एक महीने में 251 फीसदी रिटर्न

टॉप गेनर
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, भारती एयरटेल, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नीचे आए.

विदेशी बाजार
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में बंद हुआ. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख था. अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.39 प्रतिशत चढ़कर 94.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

READ More...  ये है दुनिया की पहली धूप से चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिना रुके चलेगी सैकड़ों किमी, कीमत बस 25,126...

यह भी पढ़ें- इंफोसिस के शेयर बायबैक प्लान में क्या दांव लगाना चाहिए? समझिए बायबैक क्या होता है और अन्य डिटेल?

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर बिकवाली की. उन्होंने 4,612.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जानकारों के मुताबिक इनफोसिस 8700 से 9500 करोड़ रुपये का बायबैक ला सकती है. ये कंपनी का चौथा बायबैक होगा. अब बाजार को इंतजार है कि कंपनी कितने का और कितने पर बायबैक लाएगी और शेयर बायबैक का रास्ता क्या होगा.

Tags: BSE Sensex, Nifty, Share market, Stock market today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)