
Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक इंडिया के लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद से लोगों में एक ब्रांड के जूते लेने की होड़ लग गई. शार्क टैंक के शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड में एक जूता बनाने वाले ब्रांड के फाउंडर पहुंचे. इन्हें इस शो में फंडिग तो नहीं मिली लेकिन शार्क्स का प्यार और बेशकीमती सलाह जरूर मिली और शार्क्स ने उनकी हार न मानने के जज्बे को सलाम किया. दरअसल फ्लैटहेड शूज़ के संस्थापक गणेश बालकृष्णन शार्क टैंक में पहुंचे थे जहां इन्होंने अपना प्रस्ताव रखा और आखिर में उन्होंने बताया कि उनकी सारी कमाई खर्च कर हो गई है और अब वह अपनी कंपनी बचाने के लिए उनके पास पैसे नहीं बचे हैं. उन्होंने शार्क्स को बताया कि अगर उन्हें फंडिंग नहीं मिलती है तो उन्हें अपने बिजनेस को लेकर फिर से कुछ सोचना होगा और अपनी कंपनी को छोड़कर फिर से कोई नौकरी करनी पड़ेगी.
गणेश ने शो में नम आंखों से अपने सपने के बारे में बात करते हुए कहा कि सब धीरे-धीरे टूट रहा है और अब इसे फिर से जोड़ने में काफी ज्यादा समय लगेगा क्योंकि इसे पूरा करने में पहले ही उन्होंने काफी समय लगाया है. बालकृष्णन ने कहा, इसके लिए फंडिंग नहीं आती है तो मेरे पास पैसे तो हैं नहीं. तो मैं शायद जॉब ढूंढना शुरू करूंगा. और जब मौका मिले तो वापस शुरू करने की कोशिश करूंगा.
अनुपम मित्तल ने दिया जॉब का ऑफर
इस पर अमन गुप्ता ने उनकी सच्चाई की तारीफ की और उन्हें कहा कि वह भले ही थोड़ा नीचे हुए हैं लेकिन गेम से बाहर नहीं हुए हैं. वहीं अनुपम मित्तल ने उन्हें अपनी कंपनी में नौकरी करने का ऑफर भी दिया. पीयूष और विनीता भी भावुक हो गए और उन्हें मजबूत बने रहने के लिए कहा. शार्क टैंक के इस एपिसोड के बाद से गणेश के ब्रांड की ब्रिकी अचानक से बढ़ गई.
मैडफॉक्सी की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लैटहेड्स शूज़ की मांग सिर्फ एक रात में ही काफी ज्यादा बढ़ गई. वहीं तमाम ट्विटर यूजर्स ने भी गणेश की कंपनी के लिए प्रार्थना की है. लोगों का यहां तक कहना है कि शार्क टैंक के इस एपिसोड ने उन्हें रुला दिया.
गणेश की पिच और उनके बिजनेस मॉडल की जांच और कंपनी के लिए विजन के बाद, गणेश को पीयूष और विनीता ने एक डील की पेशकश की, जिसमें उन्होंने उनकी कंपनी के 33.3 प्रतिशत हिस्से की मांग की. हालांकि, उन्होंने शार्क द्वारा दी गई सलाह पर टिकते हुए चीजों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business, Sony TV, Tv show
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 18:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)