
हाइलाइट्स
दिल्ली पुलिस ने 100 गवाहों की सूची के साथ 3,000 पन्नों के आरोपपत्र का मसौदा तैयार किया है.
आशंका है कि जनवरी महीने में ही दिल्ली पुलिस यह चार्जशीट कोर्ट में दायर कर सकती है.
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर हत्या (Shraddha Murder Case) मामले में 100 गवाहों की सूची के साथ 3,000 पन्नों के आरोपपत्र का मसौदा तैयार किया है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मसौदा आरोपपत्र (Shraddha Murder Case Chargesheet) जल्द ही दाखिल किए जाने की संभावना है. इसे कानूनी राय के लिए भेजा गया है. आरोपपत्र में डीएनए मिलान के अलावा वालकर की पहचान स्थापित करने वाले फॉरेंसिक सबूतों की एक सूची है. वालकर (27) की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को 35 टुकड़ों में काट कर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया था.
एक सूत्र ने कहा, ‘डीएनए रिपोर्ट से श्रद्धा वालकर की हत्या की पुष्टि हुई थी. घटना के सामने आने के बाद हमने उसके पिता और भाई से नमूने एकत्र किए.’ जांच अधिकारी ने कहा था कि पूनावाला ने पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस जांच और पुलिस पूछताछ के दौरान जो बयान दिए, वे एक जैसे थे. नार्को-एनालिसिस और पॉलीग्राफ जांच रिपोर्ट अदालत में सबूत के तौर पर स्वीकार्य नहीं हैं.
दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में आफताब पूनावाला को 12 नवंबर 2022 को गिरफ्तार किया था. श्रद्धा वालकर के पिता ने अक्टूबर 2022 में महाराष्ट्र में शिकायत दर्ज करायी थी. यह मामला तब प्रकाश में आया था, जब महाराष्ट्र के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच शुरू की थी. हाल ही में हड्डियों और बालों के डीएनए रिपोर्ट सामने आए थे, जो श्रद्धा के डीएनए से मैच हुए थे.
माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट में श्रद्धा वालकर के साथ बाल और हड्डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई थी. माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के बाद जनवरी महीने में ही किसी तारीख को चार्जशीट दाखिल की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi police, Shraddha murder case
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 00:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)