
मुंबई. श्रद्धा वालकर हत्याकांड में नित नए खुलासे हो रहे हैं. जघन्य वारदात को अंजाम देने के आरोपी आफताब पूनावाला को लेकर नई बातें सामने आई हैं. आफताब के इस कृत्य से परिजन भी सदमे में हैं. परिवारवालों का कहना है कि आफताब काफी रिजर्व प्रकृति का शख्स था और लड़ाई-झगड़े से भी वह दूर रहता था. हत्यारोपी आफताब के परिजन अभी भी इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि उनके अपने ही लड़के ने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की इतनी निर्ममता से हत्या कर दी. आफताब BA ड्रॉप-आउट भी था. दूसरी तरफ, खौफनाक हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. यह भी पता चला है कि एक तरफ आफताब श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर उसे रेफ्रिजेरेटर में रख दिया था, वहीं दूसरी तरफ दूसरी लड़की के साथ उसी फ्लैट में इश्क फरमा रहा था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हत्यारोपी आफताब पूनावाला के पिता अमीन चाहते थे कि उनका बेटा आगे की पढ़ाई करे और ग्रैजुएशन पूरा करे. वहीं, आफताब का झुकाव बिजनेस की तरफ था. हालांकि, वह दोनों में कुछ भी नहीं कर सका. उसने पढ़ाई और बिजनेस दोनों बीच में ही छोड़ दी थी. बताया जाता है कि सेंट पीटर्स जूनियर कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद आफताब साल 2011 में बिजनेस करने पुणे चला गया था, लेकिन कुछ ही महीनों के बाद वह वापस आ गया था. इसके बाद सांताक्रुज स्थित एक कॉलेज में मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए बैचलर में दाखिला लिया था. आफताब के स्कूल फ्रेंड बताते हैं कि उसने मैनेजमेंट की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. हालांकि, अब इन दोनों के बीच संपर्क नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 06:44 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)