
हाइलाइट्स
24 सितंबर को सुबह 09:03 बजे शुक्र का कन्या राशि में प्रवेश होगा.
मेषः आप गुप्त शत्रुओं से परेशान हो सकते हैं.
15भौतिक सुख और सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन (Shukra Gochar) 24 सितंबर को होने वाला है. सिंह राशि से निकलकर शुक्र ग्रह कन्या राशि में गोचर करेगा. 24 सितंबर को सुबह 09:03 बजे शुक्र का कन्या राशि में प्रवेश होगा. यह 18 अक्टूबर तक कन्या राशि में रहेगा. शुक्र का राशि परिवर्तन करने से नवरात्रि पूर्व कई लोगों का भाग्य बदलने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं इसके बारे में.
शुक्र गोचर 2022 किसकी चमकेगी किस्मत?
मेषः आप गुप्त शत्रुओं से परेशान हो सकते हैं. फिजूलखर्ची के कारण आर्थिक स्थिति प्रभावित रहेगी. खर्च पर नियंत्रण करना होगा. इस दौरान सेहत पर भी ध्यान देने की जरूरत है. हालांकि दूसरों से आपके रिश्ते ठीक होंगे.
वृषभः लव मैरिज का योग बन रहा है, आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं. शिक्षा प्रतियोगिता में भी सफलता मिल सकती है. कोई खशखबर मिल सकती है. तरक्की के नए अवसर मिलेंगे.
मिथुनः यदि आप इस समय कोई नया वाहन या मकान खरीदना चाहते हैं तो उसमें सफलता मिलेगी. सरकारी काम के लिए किया गया प्रयास सफल होगा. सुख सुविधाओं में वद्धि होने का योग बन रहा है.
ये भी पढ़ें: सूर्य का कन्या राशि में गोचर, जानें आप पर क्या होगा इसका प्रभाव
कर्कः विदेश में जाॅब या विदेश में बसने का सपना पूरा हो सकता है. इस समय में आप साहसिक निर्णय लेंगे, जिसकी प्रशंसा भी होगी. परिवार में संबंधों को तरजीह दें. वाद विवाद को बढ़ने न दें.
सिंहः इस समय में आपको अचानक धन प्राप्त हो सकता है, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. अटका हुआ पैसा पाने में सफलता मिलेगी. वर्कप्लेस पर सतर्क रहने की जरूरत है. खानपान पर संयम रखना होगा.
कन्याः शुक्र के कारण सफलता का योग है. शादी की बात पक्की हो सकती है. सरकारी काम पाने में कामयाबी मिल सकती है. घर में धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है. पेट से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है.
तुलाः आपका खर्च बढ़ने वाला है. हालांकि विदेश में नौकरी पाने में सफलता मिल सकती है. वर्क प्लेस पर साजिश का शिकार हो सकते हैं. सवाधान रहें. यात्रा का योग बन रहा है, इससे आपको लाभ हो सकता है.
वृश्चिकः यदि आप कोई नया काम प्रारंभ करना चाहते हैं तो उसके लिए समय अच्छा है. आपको अपने कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. लव मैरिज का योग बन रहा है. चाहें तो बात को आगे बढ़ा सकते हैं. नौकरी या बिजेनस में काम का विस्तार होगा.
ये भी पढ़ें: हर साल क्यों मनाते हैं दशहरा? जानें इस त्योहार का पौराणिक महत्व
धनुः आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. कोई नया वाहन और मकान खरीदना चाहते हैं तो आपको सफलता मिलेगी. आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. इस समय में कोई खुशखबर मिल सकती है.
मकरः शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता का योग बन रहा है. सरकारी नौकरी या काम के लिए समय अच्छा आने वाला है. उच्च अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा. आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा.
कुंभः शुक्र के कारण आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. कार्यों में सफलता के लिए अधिक मेहनत करनी होगी. सुख सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है, इसके लिए खर्च अधिक होगा. सेहत का ध्यान रखें.
मीनः विवाह योग्य लोगों को खुशखबर मिल सकती है. विवाह तय होने का योग है. कुछ कार्यों में आपको विरोधियों से मदद का प्रस्ताव मिल सकता है. कार्य क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 15:03 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)