singapore open 2022 e0a4b8e0a4bee0a487e0a4a8e0a4be e0a4a8e0a587e0a4b9e0a4b5e0a4bee0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b2e0a58de0a4a1
singapore open 2022 e0a4b8e0a4bee0a487e0a4a8e0a4be e0a4a8e0a587e0a4b9e0a4b5e0a4bee0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b2e0a58de0a4a1 1

नई दिल्ली. देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने दुनिया की नौवीं वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ (Bing Jiao) को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मात देते हुए सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. नेहवाल ने पहले दौर को 21-19 से अपने नाम किया. लेकिन दूसरे दौर में वह 11-21 से पीछे रहे गईं. भारतीय स्टार ने तीसरे दौर में फिर वापसी करते हुए कड़ा मुकाबला खेला और दुनिया की नौवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 21-17 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. नेहवाल करीब 15 महीने बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं.

बता दें बिंग जियाओ मौजूदा समय में जहां दुनिया की नौवें नंबर की महिला शटलर हैं. वहीं नेहवाल मौजूदा समय में वर्ल्ड वुमन्स सिंगल्स रैंकिंग में 24वें नंबर की खिलाड़ी हैं. ऐसे में जियाओ के खिलाफ जीत हासिल करना नेहवाल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. भारतीय स्टार का अगला मुकाबला अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की आया ओहोरी (Aya Ohori) के साथ होना है. ओहोरी मौजूदा समय में वर्ल्ड रैंकिंग में 30वें स्थान पर स्थित हैं.

यह भी पढ़ें- Singapore open: पीवी सिंधु और प्रणय क्वार्टर फाइनल में, साइना भी अंतिम-8 से एक जीत दूर

क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले बुधवार को नेहवाल ने ओपनिंग राउंड में युवा मालविका बंसोड़ को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18 और 21-14 से शिकस्त दी थी. इस जीत के साथ ही पूर्व नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी ने लगातार तीन मैचों में हार का अपना क्रम भी तोड़ा था.

READ More...  खेलो इंडिया : मध्य प्रदेश की ये लड़कियां फायर मलखंभ को दिलाने निकली हैं नई पहचान

इससे पहले आज दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी वियतनाम की हुइ लिन एंगुयेन को तीन गेम में 19-21, 21-19, 21-18 से हराया. इस जीत के बाद उनका अगला मुकाबला चीन की हान यि से होगा.

वहीं दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन के खिलाफ पांच सप्ताह में दूसरी जीत दर्ज की. उन्होंने एक घंटे और नौ मिनट तक चले मुकाबले में 14-21, 22-20, 21-18 से जीत हासिल की. प्रणय का अगला मुकाबला जापान के कोडाइ नाराओका से होगा.

Tags: Badminton, Saina Nehwal

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)