
गॉल. अनुभवी दिनेश चांदीमल के नाबाद शतक की बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (SL vs AUS 2nd Test) के तीसरे दिन बढ़त हासिल कर ली. श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 431 रन बनाए जिससे उसके पास 67 रन की बढ़त हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे. स्टंप्स के समय श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांदीमल 118 रन बनाकर क्रीज पर थे. उनके साथ रमेश मेंडिस 7 रन बनाकर खेल रहे थे.
दिनेश चांदीमल ने अभी तक 232 गेंद खेलीं हैं और 9 चौके, 1 छक्के की बदौलत 118 रन बना लिए हैं. उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज (52) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी भी की. एंजेलो मैथ्यूज ने 117 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. इसके बाद कामिंदु मेंडिस और चांदीमल ने 5वें विकेट के लिए 133 रन जोड़े. कामिंदु ने 137 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 61 रन बनाए. मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन और मिचेल स्वेप्सन ने 2-2 विकेट लिए हैं.
यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड
इससे पहले श्रीलंका ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 184 रन से की. ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने दिन के तीसरे ही ओवर में कुसल मेंडिस को lbw आउट किया जिन्होंने 161 गेंद में 9 चौकों की मदद से 85 रन बनाए. वह अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ पाए.
नाथन ने सुबह के सत्र में बल्लेबाजों को सबसे अधिक परेशान किया लेकिन दिनेश चांदीमल ने उनके खिलाफ जोखिम उठाते हुए शॉट खेले. चांदीमल ने इस ऑफ स्पिनर पर कवर ड्राइव से चौका और फिर अगली गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ा. स्पिनरों के इसके बाद सफलता दिलाने में नाकाम रहने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 85वें ओवर में दूसरी नई गेंद ली लेकिन मैथ्यूज और चांदीमल ने मेहमान टीम के गेंदबाजों को लंच तक सफलता से महरूम रखा.
इसे भी देखें, 4 टेस्ट पुराने गेंदबाज ने तोड़ी बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर, 10 विकेट लेकर श्रीलंका को मैच और सीरीज दोनों जिताई
लंच के बाद एंजेलो मैथ्यूज को मिचेल स्टार्क ने लाबुशेन के हाथों कैच कराया और श्रीलंका का चौथा विकेट 269 रन के स्कोर पर गिरा. फिर चांदीमल ने कामिंदु के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया. कामिंदु को मिचेल स्वेप्सन ने बोल्ड कर श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 402 रन कर दिया. दिन का आखिरी विकेट विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला के रूप में गिरा जिन्हें लॉयन ने पैट कमिंस के हाथों कैच कराया. डिकवेला 5 रन बनाकर आउट हुए. (भाषा से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Angelo Mathews, Australia vs Sri lanka, Dinesh chandimal, Hindi Cricket News
FIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 18:38 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)