
नई दिल्ली- ‘खान ब्रदर्स’ के सबसे छोटे और लाडले भाई सोहेल खान (Sohail Khan) आज अपना 52वां बर्थडे मना रहे हैं. इस एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का जन्म 20 दिसंबर 1970 को हुआ था. फिल्मी परिवार से आने के नाते सोहेल खान ने भी फिल्मों की दुनिया में ही खुदको स्थापित करने का निर्णय लिया, उन्होंने अपने पिता सलीम खान की तरह स्किप्ट राइटिंग और भाई सलमान खान की तरह एक्टिंग और दूसरे भाई अरबाज खान की तरह फिल्म निर्देशन में भी हाथ आजमाया. लेकिन सोहेल खान को अपने पिता और भाइयों जैसी सफलता नहीं मिली. आज इस एक्टर के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी और फिल्मी करियर से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से जानते हैं-
सोहेल खान ने अपने भाइयों से अलग अपने करियर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की थी. उन्होंने 1997 में आई फिल्म ‘औजार’ (Auzaar) से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. इस फिल्म में सोहेल के बड़े भाई सलमान खान, संजय कपूर और शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिका में दिखे थे. उसके बाद सोहेल खान ने दोनों भाइयों सलमान और अरबाज को ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में डायरेक्ट किया. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. सोहेल खान ने 1999 में एक बार फिर सलमान खान और अरबाज खान को रानी मुखर्जी के साथ फिल्म ‘हेलो ब्रदर’ में डायरेक्ट किया, लेकिन ये फिल्म ऑडियंस को कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाई.
‘मैंने दिल तुझको दिया’ के लिए बने वन मैन आर्मी-
सोहेल खान ने 2002 में आई फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से एक्टिंग डेब्यू किया. सोहेल खान इस फिल्म के राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्टर थे. इस फिल्म से सोहेल के साथ समीरा रेड्डी ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. उसके बाद सोहेल खान को कई फिल्मों में देखा गया लेकिन एक भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रही थी.
24 साल बाद अलग हो गए सोहेल-सीमा के रास्ते-
सोहेल खान इस साल अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थे. इस साल सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा सचदेह का तलाक हो गया है. इस कपल की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं थी. सोहेल खान और सीमा सचदेह ने 1998 में घर से भाग कर शादी की थी. इस कपल के दो बच्चे भी हैं, लेकिन इस साल सोहेल और सीमा की लव स्टोरी का अंत हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Salman khan, Sohail khan
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 08:45 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)