spicejet e0a495e0a580 e0a48fe0a4afe0a4b0 e0a4b9e0a58be0a4b8e0a58de0a49fe0a587e0a4b8 e0a4b8e0a482e0a497 e0a4ace0a4a6e0a4a4e0a4aee0a580
spicejet e0a495e0a580 e0a48fe0a4afe0a4b0 e0a4b9e0a58be0a4b8e0a58de0a49fe0a587e0a4b8 e0a4b8e0a482e0a497 e0a4ace0a4a6e0a4a4e0a4aee0a580 1

हाइलाइट्स

सोमवार शाम को दिल्ली से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट की फ्लाइट में बदतमीजी का मामला सामने आया था.
अब दिल्ली पुलिस ने एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी करने वाले पर एक्शन लिया है.
दिल्ली पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्ली. हाल के दिनों में फ्लाइट में बदतमीजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एयर इंडिया में हुए पेशाब कांड के बाद अब स्पाइसजेट (Spicejet) की फ्लाइट से सोमवार को एक एयर होस्टेस (Air Hostess) के साथ दुर्व्यवहार (Flight Misbehavior) की घटना सामने आई थी. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. स्पाइसजेट के एक सुरक्षा अधिकारी ने एक पैसेंजर द्वारा केबिन क्रू से हुई बदतमीजी के मामले में शिकायत की थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस के एयरपोर्ट डीसीपी रवि कुमार के मुताबिक सोमवार शाम 16:39 बजे शिकायत की एक कॉल आई थी. जिसमें कहा गया था कि एक यात्री ने दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या 8133 में एक केबिन क्रू से छेड़छाड़ की है. कॉल स्पाइसजेट एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारी सुशांत श्रीवास्तव द्वारा की गई थी. यात्री अबसार आलम निवासी जामिया नगर दिल्ली परिवार के साथ हैदराबाद जा रहा था.

पढ़ें- दिल्ली: कुरियर से पहुंच रहा हवाला का पैसा, IGI एयरपोर्ट पर पकड़े गए 3.70 करोड़ रुपये

टेक ऑफ के दौरान अबसार आलम ने एक महिला क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार किया और केबिन क्रू को परेशान किया. केबिन क्रू ने पीआईसी और सुरक्षा कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद क्रू के साथ बदसलूकी करने वाले अबसार को और उसके एक सह-यात्री को विमान से नीचे उतार दिया गया. फिर स्पाइस जेट के सुरक्षाकर्मियों और पीसीआर कर्मचारियों द्वारा उसे थाने ले जाया गया.

READ More...  साध्‍वी प्राची ने अरशद मदनी को दी घर वापसी की सलाह, बोलीं- बेटियां पर्स में लिपस्टिक की जगह रखें...

बता दें कि कल इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें आरोपी के एक महिला क्रू के साथ बात कर रहा है. इसमें महिला क्रू अन्य महिला क्रू के बारे में आरोपी को बता रही है कि वह रो रही है. इस घटना में शिकायत के बाद पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 354A के तहत मामला दर्ज किया गया. थाना आईजीआईए में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Tags: Delhi police, Spicejet

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)