sports news live updates e0a4b6e0a58de0a4b0e0a580e0a4b2e0a482e0a495e0a4be e0a494e0a4b0 e0a491e0a4b8e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4b2e0a4bf
sports news live updates e0a4b6e0a58de0a4b0e0a580e0a4b2e0a482e0a495e0a4be e0a494e0a4b0 e0a491e0a4b8e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a587e0a4b2e0a4bf 1

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2-0 से जीत ली है. टीम ने दूसरे मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज की. दीपक हुडा शतक के पहले शतक के दम पर भारत ने 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में आयरलैंड की टीम आखिरी ओवर तक मैच में बनी रही लेकिन चार रन से चूक गई. हुडा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है. उन्होंने पहले भी टी20 मुकाबले में भी 46 रनों की पारी खेली थी.

केएल राहुल की जर्मनी में हुई सर्जरी
भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान केएल राहुल की ग्रोइन इंजरी के लिए जर्मनी में सर्जरी हो गई है. इसी चोट की वजह से केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाए हैं. राहुल ने अपनी सर्जरी होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की.

विराट समेत कई खिलाड़ियों पर बीसीसीआई की फटकार का नहीं पड़ा असर
भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जाना है. इससे पहले ही टीम इंडिया में कोरोना अटैक हो चुका है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आइसोलेशन में हैं और उनके बर्मिंघम टेस्ट में उतरने पर संदेह है. इससे पहले, विराट कोहली भी इंग्लैंड दौरे पर आने से पहले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

बीसीसीआई बार-बार खिलाड़ियों को सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दे रही है. लेकिन, खिलाड़ी इससे हवा में उड़ाने से बाज नहीं आ रहे. हाल ही में रोहित और विराट कोहली की लंदन में शॉपिंग करते हुए तस्वीरें सामने आई थी. अब टीम के खिलाड़ियों की बर्मिंघम के एक रेस्टोरेंट में डिनर पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

READ More...  VIDEO: पाकिस्तान का शर्मनाक रिकॉर्ड; 800 रन का पहाड़, फिर भी मिली हार

अधिक पढ़ें … Article Credite: Original Source(, All rights reserve)