क्रिकेट और खेल जगत की खबरें लाइव (सांकेतिक फोटो)

क्रिकेट और खेल जगत की खबरें लाइव (सांकेतिक फोटो)

Sports News 20th May 2021 Live Updates: देश और दुनिया में खेल की दुनिया में क्या कुछ हो रहा है, यहां पढ़े पल-पल की ताज़ा खबर.

  • Share this:

नई दिल्ली. बीसीसीआई (Bcci) ने 2020-21 के लिए अनुबंध पाने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. कुल 19 खिलाड़ियों को तीन ग्रेड में जगह मिली है. पिछले साल 22 खिलाड़ियों को अनुबंध मिला था. यानी इस बार खिलाड़ियों की संख्या भी कम हो गई है. ग्रेड ए में 3, ग्रेड बी में 10 और ग्रेड सी में 6 खिलाड़ी शामिल हैं. ए ग्रेड को सालाना 50 लाख, बी ग्रेड को 30 लाख और ग्रेड सी को सालाना 10 लाख मिलेंगे. पुरुष खिलाड़ियों के टॉप ग्रेड यानी ग्रेड ए+ की बात करें तो उन्हें 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. यानी महिला खिलाड़ियों से 6.5 करोड़ रुपए ज्यादा. जून में श्रीलंका में होने वाला एशिया कप कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिया गया है. आयोजकों ने बुधवार को इसका ऐलान किया. पिछले साल ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था लेकिन तब भी कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया था. टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा भले ही कोरोना वायरस से उबर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए उनका स्टैंडबाय खिलाड़ी चुन लिया है. खबरों के मुताबिक विकेटकीपर केएस भरत को साहा के बैकअप के तौर पर इंग्लैंड भेजा जा सकता है.

<!–

–> <!–

–>

Original Source(News18, All rights reserve)