steve smith e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a4b8e0a58de0a49fe0a580e0a4b5 e0a4b8e0a58de0a4aee0a4bfe0a4a5 e0a495e0a587 e0a4b8
steve smith e0a4a8e0a4b9e0a580e0a482 e0a4b0e0a4b9e0a4be e0a4b8e0a58de0a49fe0a580e0a4b5 e0a4b8e0a58de0a4aee0a4bfe0a4a5 e0a495e0a587 e0a4b8 1

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बल्लेबाजी के रीढ़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के बारे में कौन नहीं जानता है. ऑस्ट्रलियाई स्टार बल्लेबाज ने बहुत ही कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा नाम कमाया है. स्मिथ के चाहने वाले उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने के लिए काफी बेताब रहते हैं. ऑस्ट्रलियाई धुरंधर के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. बताया जा रहा है कि उन्होंने सिडनी (Sydney) शहर के किंग्स रोड पर स्थित अपने आलिशान मकान को बेंच दिया है. इससे उन्हें करीब दोगुना मुनाफा हुआ है.

इनसाइड स्पोर्ट्स की एक खबर के अनुसार किंग्स रोड (Kings Road) स्थित मकान को स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और उनकी पत्नी डेनी विलिस (Dani Willis) ने साल 2020 में 35 करोड़ रुपये में खरीदा था. सिडनी जैसे शहर में स्थित होने की वजह से यह मकान सुरक्षा के लिहाज से काफी सुरक्षित स्थान था. हालांकि स्मिथ और उनकी पत्नी ने अपने सपनों के इस मकान को 65 करोड़ रुपये में बेच दिया है. इस मकान के बिकने से उन्हें करीब 30 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त हुआ है.

यह भी पढ़ें- दिल थाम के बैठिए, अब इस सीरीज में जलवा बिखेरेंगे अर्शदीप सिंह

बात करें इस मकान की खासियत के बारे में तो यहां जिम के साथ-साथ एक बड़ा हाल और बाहर बैठने के लिए एक बड़ा सा ग्राउंड मौजूद है. इसके अलावा आप इस मकान के विंडो से बाहर की खूबसूरती का नजारा अच्छी तरह से ले सकते हैं. इस आलिशान मकान में चार बेडरूम बने हुए हैं.

READ More...  IND vs BAN: भारत के खिलाफ ODI सीरीज में तमीम इकबाल की जगह कौन होगा बांग्लादेश का कप्तान... BCB ने किया ऐलान

बता दें मौजूदा समय में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रलियाई टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं. पहले टेस्ट मुकाबले में फ्लॉप होने के बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने जबर्दस्त तरीके से वापसी की है. खबर लिखे जानें तक वह दूसरे टेस्ट मुकाबल में 109 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं ऑस्ट्रलियाई टीम ने पहले दिन की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए हैं.

Tags: Australia Cricket Team, Steve Smith

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)