stock maket opening e0a4ace0a4bee0a49ce0a4bee0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4a8e0a4bee0a488 e0a4ace0a4a2e0a4bce0a4a4 e0a4b8e0a587e0a482e0a4b8
stock maket opening e0a4ace0a4bee0a49ce0a4bee0a4b0 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4a8e0a4bee0a488 e0a4ace0a4a2e0a4bce0a4a4 e0a4b8e0a587e0a482e0a4b8 1

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Maket) ने तीन दिन बाद आज मंगलवार को भी तेज का सिलसिला बनाए रखा और सेंसेक्‍स-निफ्टी ने शुरुआती बढ़त हासिल की. पिछले सप्‍ताह दोनों ही सूचकांक में 1.7 फीसदी की तेजी दिखी थी.

सेंसेक्‍स आज सुबह 212 अंकों की तेजी के साथ 59,463 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 99 अंक चढ़कर 17,698 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई. निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी का रुख बनाए रखा, जिससे दोनों ही एक्‍सचेंज पर बढ़त दिखी. सुबह 9.35 बजे सेंसेक्‍स 300 अंकों के उछाल के साथ 59,793 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 अंकों की बढ़त बनाकर 17,750 पर ट्रेडिंग करने लगा.

आज यहां लगा रहे दांव
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही M&M, Hero MotoCorp, Asian Paints, Eicher Motors और Britannia Industries जैसे शेयरों पर दांव लगाया और ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में आ गए. वहीं, दूसरी ओर Grasim Industries, Hindalco Industries, Apollo Hospitals, Tata Steel और ONGC जैसे शेयरों में आज शुरुआत से ही बिकवाली चल रही है, जिससे ये स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर की श्रेणी में पहुंच गए.

आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी बढ़त दिख रही और दोनों ही इंडीसेज 0.6 फीसदी की ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं.

Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market

READ More...  Dharmaj Crop Guard ने पहले दिन ही दिया 12 फीसदी रिटर्न, 266 रुपये पर लिस्‍ट हुए शेयर

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)