
हाइलाइट्स
सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र में 578 अंक चढ़कर 59,720 पर बंद हुआ था.
निफ्टी 194 अंकों की तेजी के साथ 17,816 के स्तर पर पहुंच गया था.
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 1,196.19 करोड़ रुपये लगाए.
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में दो सत्र से जारी तेज बढ़त का सिलसिला आज बुधवार सुबह टूट सकता है. ग्लोबल मार्केट के दबाव में आज निवेशक बिकवाली पर उतर सकते हैं, जिससे 60 हजार की तरफ बढ़ता सेंसेक्स वापस नीचे आ सकता है.
सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र में 578 अंक चढ़कर 59,720 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 194 अंकों की तेजी के साथ 17,816 पर पहुंच गया था. इस सप्ताह के शुरुआती दो सत्रों में सेंसेक्स 1,200 अंकों से ज्यादा की उछाल पा चुका है, लेकिन आज के कारोबार में यह सिलसिला टूटता दिख रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में आज गिरावट दिख रही, जिसका असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखेगा और वे मुनाफावसूली कर सकते हैं.
अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने इस महीने होने वाली बैठक में एक और बार ब्याज दरें बढ़ाने की बात कही है, जबकि ऑटो कंपनी फोर्ड ने महंगाई से अपनी कमाई 1 अरब डॉलर घटने की बात कही, जिससे उसके शेयरों में 12 फीसदी की गिरावट आई जो 2011 के बाद सबसे ज्यादा है. इन दो घटनाओं की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बड़ी गिरावट दिखी. Dow Jones 1.01% टूट गया, जबकि S&P 500 1.13% के नुकसान पर बंद हुआ. Nasdaq Composite पर भी 0.95% की गिरावट दिख रही है.
यूरोपीय बाजार भी धराशायी
अमेरिका की तर्ज पर यूरोप के शेयर बाजारों में भी पिछले सत्र में बड़ी गिरावट दिखी. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी का स्टॉक एक्सचेंज पिछले सत्र में 1.03 फीसदी के नुकसान पर बंद हुआ, जबकि फ्रांस के शेयर बाजार में 1.35 फीसदी की गिरावट दिखी. लंदन का स्टॉक एक्सचेंज भी पिछले कारोबारी सत्र में 0.61 फीसदी के नुकसान पर बंद हुआ.
एशियाई बाजार हुए धड़ाम
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह नुकसान पर खुले और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 0.36 फीसदी की गिरावट दिखी रही तो जापान का निक्केई 1.10 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है. ताइवान के शेयर बाजार में 0.31 फीसदी का नुकसान दिख रहा तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.81 फीसदी गिरकर ट्रेडिंग कर रहा है.
आज इन पर दांव लगाएं निवेशक
एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में गिरावट के बीच भी कई स्टॉक्स तगड़ा मुनाफा देने की क्षमता रखते हैं. ऐसे स्टॉक्स को हाई डिलीवरी पर्सेंटेज कहा जाता है. आज के कारोबार में भी कई शेयर हाई डिलीवरी पर्सेंटेज में आते हैं, जिनमें Power Grid Corporation of India, Honeywell Automation, United Breweries, NTPC और Britannia Industries शामिल हैं.
विदेशी निवेशकों की खरीदारी
भारतीय पूंजी बाजार में विदेशी निवेशकों की खरीदारी का सिलसिला फिलहाल बरकरार है और पिछले कारोबारी सत्र में भी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 1,196.19 करोड़ रुपये लगाए. इसी दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 131.94 करोड़ के शेयरों की खरीद की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market
FIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 07:11 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)