
हाइलाइट्स
बीते कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 288 अंक गिरकर 59,544 पर बंद हुआ.
निफ्टी 75 अंक टूटकर 17,656 के स्तर पर पहुंच गया है.
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार से 247.01 करोड़ रुपये निकाल लिए.
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) बृहस्पतिवार सुबह ग्लोबल मार्केट के दबाव में भी दमदार प्रदर्शन कर सकता है. बीता कारोबारी सत्र खराब रहा था और सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट रही थी, लेकिन आज के कारोबार में उसकी भरपाई होने का अनुमान है. पिछले सत्र की गिरावट से पहले शेयर बाजार में लगातार 7 सत्रों तक उछाल दिखा था.
बीते कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 288 अंक गिरकर 59,544 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 75 अंक टूटकर 17,656 पर पहुंच गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिकी शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट दिखी है, लेकिन यूरोपीय बाजार बढ़त पर बंद हुए. इसका असर भारत सहित एशिया के तमाम शेयर बाजारों पर दिखेगा. आज भारतीय निवेशकों का सेंटिमेंट भी प्रभावित हो सकता है. हालांकि, इस दबाव के बावजूद एक्सपर्ट का कहना है कि आज निवेशक खरीदारी करेंगे और बाजार में बढ़त रहेगी.
अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट
अमेरिका में मंदी की आहट से निवेशक घबराए हुए हैं. यही कारण है कि पिछले सत्र में वहां जमकर बिकवाली हुई, जिससे बाजार 5 सप्ताह के शीर्ष स्तर से नीचे आ गया है. अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल Dow Jones ने बीते सत्र में 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त बनाई, जबकि एसएंडपी 500 पर 0.74 फीसदी की गिरावट दिखी है. इसके अलावा Nasdaq भी पिछले कारोबारी सत्र में 2.04 फीसदी टूट गया है.
यूरोपीय बाजार हरे निशान पर
अमेरिका में जहां पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बिकवाली हावी रही, वहीं यूरोप के ज्यादातर शेयर बाजारों ने बढ़त बनाई. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल जर्मनी का स्टॉक एक्सचेंज पिछले कारोबारी सत्र में 1.09 फीसदी बढ़त पर बंद हुए, जबकि फ्रांस का शेयर बाजार 0.41 फीसदी के उछाल पर बंद हुआ तो लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने भी 0.61 फीसदी की बढ़त बनाई है.
एशियाई बाजारों में भी तेजी
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह बढ़त पर खुले और हरे निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज ने 0.57 फीसदी की बढ़त बनाई है तो जापान का निक्केई 0.05 फीसदी के नुकसान पर ट्रेडिंग कर रहा है. ताइवान का शेयर बाजार 1.29 फीसदी की बढ़त पर है तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 1.41 फीसदी के उछाल पर ट्रेडिंग कर रहा है.
इन शेयरों पर दांव लगाएं निवेशक
एक्सपर्ट का कहना है कि आज के कारोबार में कुछ ऐसे शेयर हैं जिन्हें हाई डिलीवरी पर्सेंटेज की श्रेणी में रखा गया है. इन शेयरों में Gujarat State Petronet, PI Industries, HDFC, Infosys और Bata जैसी कंपनियां शामिल हैं. निवेशक इन स्टॉक्स पर दांव लगाकर आज बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें – पैसे की बात: आपको क्यों नहीं मिलता पर्सनल लोन, जबकि कुछ लोगों को मिलता है चुटकी में?
विदेशी निवेशकों ने बेचे शेयर
विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर बाजार में बिकवाली शुरू कर दी है. बीते कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार से 247.01 करोड़ रुपये निकाल लिए, जबकि इसी दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 872.88 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market, Stock market today
FIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 07:25 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)