
हाइलाइट्स
आप सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट किसी भी अधिकृत बैंक ब्रांच या डाकघर में खोल सकते हैं.
10 साल से कम उम्र की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोला जा सकता है.
.इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी.
नई दिल्ली. अगर आप दिवाली के अवसर पर अपनी बेटी को तोहफा देना चाहते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) अच्छा विकल्प है. इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी. यह योजना बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है. जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है.
छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है. सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना आपको न सिर्फ शानदार रिटर्न कमाने का मौका देती है, बल्कि आप अपनी बेटी की हायर एजुकेशन, करियर और शादी के लिए निश्चिंत हो जाएंगे. 10 साल से कम उम्र की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोला जा सकता है.
250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है. करेंट फिस्कल ईयर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं. फिलहाल इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलता है अकाउंट
आप सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट किसी भी अधिकृत बैंक ब्रांच या डाकघर में खोल सकते हैं. इस स्कीम में कोई भी शख्स अपनी दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है. 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं. इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी.
₹416 रोजाना बचत से ऐसे बनेंगे ₹65 लाख
अगर आपने साल 2022 में निवेश शुरू किया और आपकी बेटी की उम्र 1 साल है. अब आपने 416 रुपये रोजाना बचाए, तो महीने में हुए 12,500 रुपये निवेश करने होंगे. 12,500 रुपये हर महीने जमा किए तो साल में 1.5 लाख रुपये निवेश करने होंगे. साल 2043 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट होगा 6,500,000 रुपये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sukanya samriddhi, Sukanya samriddhi scheme
FIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 14:45 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)