sunday ka rashifal e0a4a8e0a488 e0a4afe0a58be0a49ce0a4a8e0a4bee0a48fe0a482 e0a4b6e0a581e0a4b0e0a582 e0a495e0a4b0e0a4a8e0a587 e0a495e0a587
sunday ka rashifal e0a4a8e0a488 e0a4afe0a58be0a49ce0a4a8e0a4bee0a48fe0a482 e0a4b6e0a581e0a4b0e0a582 e0a495e0a4b0e0a4a8e0a587 e0a495e0a587 1

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 28 August 2022)

आप पूरे दिन शारीरिक और मानसिक थकान महसूस करेंगे. परिश्रम की अपेक्षा कम सफलता मिलने से निराशा रह सकती है. नौकरी और व्यापार के संबंध में थोड़ा चिंतित रहेंगे. काम की भाग-दौड़ में परिवार की तरफ ध्यान नहीं दे पाएंगे. आज यात्रा को टालना हित में होगा. पाचन तंत्र संबंधी कोई तकलीफ हो सकती है. आपके व्यवहार से किसी को हानि न पहुंचे, इसका ध्यान रखें.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 28 August 2022)

आज आप सभी काम दृढ़ आत्मविश्वास और मनोबल से पूरा करेंगे. उसमें सफलता भी मिलेगी. पिता की तरफ से आपको लाभ मिलेगा. विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. संतान के अध्ययन या अन्य मामलों के पीछे धन खर्च या पूंजी निवेश होगी. कलाकारों तथा खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का उत्तम समय है. सरकार से लाभ होंगे.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 28 August 2022)

नई योजनाएं शुरू करने के लिए आज अनुकूल दिन है. व्यवसाय करने वालों को सरकार की तरफ से लाभ मिलने और नौकरीपेशा को उच्च अधिकारियों की कृपा दृष्टि मिलेगी. भाई-बंधुओं और पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. लंबे प्रवास का आयोजन संभव होगा. विरोधियों से विजय प्राप्त करेंगे. दिन के दौरान आकस्मिक घटनाओं में व्यस्त रहेंगे.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 28 August 2022)

आज आप शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता अनुभव करेंगे. परिणामस्वरूप मन में नकारात्मक विचार पैदा होंगे. किसी के साथ गलतफहमी होने के कारण मनमुटाव हो सकता है. पारिवारिक वातावरण खराब हो सकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी होगी. अत्यधिक धन खर्च होगा.

READ More...  Sunday Ka Rashifal: रविवार को होगा विवाद या रहेगा सब कुशल-मंगल? पढ़ें, अपना राशिफल

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 28 August 2022)

भरपूर आत्मविश्वास और दृढ़ निर्णय के कारण आज आप कोई भी काम त्वरित निर्णय लेकर पूरा करेंगे. समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पिता तथा अभिभावकों का सहयोग प्राप्त होगा. मन आनंदित रहेगा. फिर भी स्वभाव में उग्रता का असर आपकी वाणी पर न पड़े, इसका ध्यान रखें. वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी मामूली शिकायत रहेगी.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 28 August 2022)

शारीरिक अस्वस्थता के साथ-साथ मानसिक चिंता में वृद्धि होगी. आंख संबंधी शिकायत पैदा होगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव होगा. उग्रवाणी और अहं के टकराव से किसी के साथ झगड़े या विवाद की स्थिति बन सकती है. आकस्मिक धन खर्च होगा. नौकरी करने वालों को अपने अधीनस्थ लोगों से संभलकर चलने की सलाह दी जाती है. कोर्ट-कचहरी का कामों को आज टाल देना हितकर है.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 28 August 2022)

आज विविध क्षेत्र में लाभ मिलने से आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रफुल्लित रहेंगे. मित्रों के साथ मुलाकात, रमणीय स्थानों पर प्रवास पर्यटन का आयोजन होगा. गृहस्थ जीवन में सुख-शांति का अनुभव होगा. मित्रों से मुलाकात होगी. आय में वृद्धि होगी. उत्तम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. अविवाहितों का रिश्ता पक्का होने की संभावना बनी रहेगी.

वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 28 August 2022)

आपके सभी काम सरलता से पूरे होंगे. गृहस्थजीवन में आनंद और संतोष का अनुभव होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. अधिकारियों और बुजुर्गों की कृपादृष्टि रहेगी. संतान की प्रगति से आनंद अनुभव होगा. बकाया राशि की वसूली होगी.

READ More...  मनमर्जी के मालिक होते हैं अगस्त में जन्मे व्यक्ति, जानें इनके स्वभाव, खूबियों के बारे में सब कुछ

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 28 August 2022)

शरीर में थकान और बेचैनी रहेगी. स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा. मन चिंता से व्याकुल रहेगा. आज यात्रा स्थगित रखने की सलाह दी जाती है. संतान के विषय में चिंता रहेगी. भाग्य साथ न देता हुआ प्रतीत होगा. नौकरी-धंधे में उच्च अधिकारी या भागीदार के क्रोध का शिकार बनना पड़ेगा. विरोधियों के साथ वाद-विवाद टालें. साहसिक कामों से आज दूर रहें.

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 28 August 2022)

खान-पान पर ध्यान नहीं रखने से आज तबीयत खराब होने की आशंका है. मरीज़ की चिकित्सा, प्रवास या व्यापारिक कामों के पीछे धन खर्च होगा. नकारात्मक विचार और क्रोध को दूर रखने से बहुत सी मुसीबतों से बच जाएंगे. भागीदारों के साथ मतभेद होगा. नौकरी-धंधे के क्षेत्र में प्रतिकूल वातावरण होगा. नए संबंध स्थापित करते समय सावधानी रखें.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 28 August 2022)

आज आनंद-उत्साह से भरपूर रहेंगे. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. काम में सफलता मिलेगी. उत्साह और उमंग होने से काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे. किसी प्रिय व्यक्ति से मिल सकेंगे और रोमांस के पल बिता सकेंगे. कहीं पर्यटन का आयोजन होगा. समाज में सम्मान प्राप्त करेंगे. स्वादिष्ट भोजन, सुंदर वस्त्र पहनने का अवसर मिलेगा.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 28 August 2022)

दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास के कारण काम में सफलता मिलेगी. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. आपका क्रोध आपकी वाणी और व्यवहार में दिख सकता है. नौकरी करने वालों को कार्यस्थल पर सम्मान प्राप्त होगा. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. अस्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है. आप शारीरिक मानसिक स्वस्थता बनाए रख सकेंगे.

READ More...  इन 5 त्योहारों पर रोटी बनाना माना जाता है अशुभ, खास व्यंजनों की परंपरा, शास्त्रों से जुड़ा है कनेक्शन

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)