sunday ka rashifal e0a4b0e0a4b5e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b0 e0a495e0a58b e0a495e0a588e0a4b8e0a580 e0a4b0e0a4b9e0a587e0a497e0a580 e0a486e0a4aa
sunday ka rashifal e0a4b0e0a4b5e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b0 e0a495e0a58b e0a495e0a588e0a4b8e0a580 e0a4b0e0a4b9e0a587e0a497e0a580 e0a486e0a4aa 1

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 24 July 2022)

पारिवारिक और ऑफिस के मैटर्स पर आप सामंजस्य रखेंगे, तो संघर्ष कम होगा. वाणी पर संयम रखना हितकर होगा, अन्यथा किसी के साथ झगड़ा हो सकता है. मित्रों से लाभ प्राप्त होगा. मानसिक हताशा और नकारात्मकता की तरफ बढ़ सकते हैं. इस अनुभव से दूर रहें. खर्च बढ़ेगा. खान-पान में विशेष ध्यान रखना पड़ेगा.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 24 July 2022)

शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा. उत्साह से किसी भी काम को बेहतर कर पाने में सक्षम रहेंगे. आप के लिए काम के प्रति एकाग्र होना सरल रहेगा. धन लाभ की संभावना है एवं धन सम्बंधी विषयों के लिए अलग योजना बना पाएंगे. परिजनों के साथ समय सुखपूर्वक गुजरेगा. अपने बढ़े हुए आत्मविश्वास का आप स्वयं अनुभव करेंगे.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 24 July 2022)

आपकी वाणी और व्यवहार से किसी के साथ गलतफहमी होने की संभावना है. परिवार के सदस्यों के साथ भी व्यवहार में सावधानी रखनी पड़ेगी. दुर्घटना या बीमारी से बचना होगा. आपकी प्रतिष्ठा में कलंक लग सकता है. मनोरंजन और मौज-शौक में खर्च हो सकता है. मानसिक रूप से स्वयं को शांत रखने की आवश्यकता है.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 24 July 2022)

आज कोई नया काम शुरू करने और आर्थिक योजना बनाने के लिए दिन अच्छा है. व्यापार में लाभ हो सकता है. नौकरी करने वालों को पदोन्नति मिल सकती है. आय में वृद्धि होने से संतोष और खुशी का अनुभव करेंगे. मित्रों तथा रिश्तेदारों से अच्छे समाचार मिल सकते हैं. शुभ अवसर आएंगे, प्रवास और विवाह के संयोग बन सकते हैं. रोमांस के लिए समय अच्छा है. सुखी दांपत्यजीवन व्यतीत कर सकेंगे.

READ More...  'A' Letter Name Personality: मेहनती और धैर्यवान होते हैं A अक्षर वाले नाम के जातक

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 24 July 2022)

आपके दृढ़ मनोबल और भरपूर आत्मविश्वास से हर काम सफलतापूर्वक संपन्न होंगे. व्यापार के क्षेत्र में आपकी प्रतिभा बढ़ सकती है. पदोन्नति की संभावना है. पिता की संपत्ति से लाभ होगा. कला एवं खेल-कूद में निपुण व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका मिलेगा. सरकार के साथ धन का व्यवहार सफल रहेगा. जमीन जायदाद के काम में सावधानी रखें.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 24 July 2022)

आज आप का दिन बहुत शुभ है. धार्मिक कार्य एवं यात्रा के लिए समय अनुकूल है. मित्रों एवं सम्बंधियों से हुई मुलाकात के कारण आनंद होगा. मित्रों से लाभ होगा. विदेश जाने के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण होगा. स्नेहीजनों के समाचार मिलने से आनंद होगा. भाई-बहनों से आर्थिक रूप से लाभ होगा.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 24 July 2022)

आप की वाणी पर संयम रखें. नियम विरुद्ध काम ना करें. नए संबंधों से नुकसान हो सकता है. आर्थिक परेशानी में दिन गुजरेगा. ईश्वर की आराधना एवं आध्यात्मिकता आपके मन को शांति प्रदान कर सकती है. परिवार के साथ दिन गुजारें.

वृश्चिक राशिफल (Vrishchik Rashifal, 24 July 2022)

आज आप दैनिक कामों से दूर आनंद-प्रमोद में खोए रह सकते हैं. किसी मनोरंजन स्थल या पर्यटन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. मित्रों और स्वजनों के साथ घूमना-फिरना आनंदप्रद हो सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय गुजरेगा.

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 24 July 2022)

आपका आज का दिन शुभ साबित रहेगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. यश-कीर्ति तथा आनंद की प्राप्ति होगी. परिजनों के साथ आनंद में समय व्यतीत होगा. विरोधियों और शत्रुओं पर विजय मिलेगी. कार्यालय में सहकर्मियों और अधीनस्थ व्यक्तियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. स्त्री मित्रों के साथ मुलाकात होगी. अधूरे काम पूरे होंगे. आर्थिक लाभ की संभावना है.

READ More...  आज का राशिफल, 10 अगस्त 2022: मेष राशि वाले आलस में रहेंगे, वृष, मिथुन राशि वालों की बिगड़ सकती है सेहत

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 24 July 2022)

आज आप मानसिक रूप से काफी अशांत और असमंजस में रहेंगे. आप कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले पाएंगे, जिससे तनाव में रहेंगे. भाग्य आज आपके साथ नहीं रहेगा, इससे आपको काफी निराशा का अनुभव होगा. संतान के विषय में चिंतित रहेंगे. घर में बुजुर्गों की तबीयत खराब हो सकती है. शारीरिक रुप से अस्वथता का अनुभव करेंगे. विरोधियों के साथ वाद- विवाद में न उतरना हितकर है. पेट- दर्द से परेशानी होगी.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 24 July 2022)

अत्यधिक संवेदनशील होने के कारण आज आप मानसिक बेचैनी और अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. इस कारण जिद्दीपन आएगा. सार्वजनिक रूप से मानहानि न हो, इसका ध्यान रखें. स्थायी संपत्ति तथा वाहन आदि के दस्तावेजी कामों में सावधानी रखें. महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन, वस्त्र और आभूषणों पर खर्च कर सकती है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 24 July 2022)

आज का दिन महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए शुभ है. विचारों में दृढ़ता रहेगी, काम अच्छी तरह से पूरे होंगे. सृजनात्मक और कलात्मक शक्ति में वृद्धि होगी. दोस्तों या परिजनों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. भाई-बहनों से लाभ होगा. काम की सफलता आपके मन को आनंदित करेगी. सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान मिलेगा. अपने विरोधियों को परास्त कर सकेंगे.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  27 जुलाई 2022 का राशिफल: कर्क राशि वाले रहेंगे बेचैन, सिंह, कन्या राशि वालों को नौकरी में पदोन्नति के योग