sunroof e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4a5 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a4b9e0a58b e0a4b8e0a495e0a4a4e0a580 e0a4b9e0a588 thar e0a49ce0a4b2
sunroof e0a495e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4a5 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a4b9e0a58b e0a4b8e0a495e0a4a4e0a580 e0a4b9e0a588 thar e0a49ce0a4b2 1

हाइलाइट्स

महिंद्रा Thar के पांच-डोर वेरिएंट पर काम कर रही है
इसे जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में उतारा जा सकता है.
कहा जाता है कि एसयूवी में स्कॉर्पियो एन के समान व्हीलबेस है.

नई दिल्ली. महिंद्रा थार एक बार फिर सुर्खियों में है. एसयूवी के अपकमिंग 5 दरवाजे वाले मॉडल को फिर से देखा गया है. नई रिपोर्ट से पता चलता है कि एसयूवी में सनरूफ हो सकता है. आज कल एसयूवी वाहनों में इलेक्ट्रिक सनरूफ लोकप्रिय हो गए हैं, जबकि महिंद्रा थार के मौजूदा मॉडल में यह फीचर्स अब तक नहीं आता था.

टीम बीएचपी की ओर से शेयर की गई इमेज के मुताबिक, 5 दरवाजों वाली महिंद्रा थार में यह नया फीचर मिल सकता है. एसयूवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जो थार के अपकमिंग मॉडल के साथ सनरूफ की संभावना की ओर इशारा करता है.

ये भी पढ़ें-  इस सप्ताह लॉन्च होगी मर्सिडीज की सबसे सस्ती e-car, रेंज होगी 400 किमी

ये एसयूवी भी होंगी लॉन्च
मालूम हो कि Mahindra पिछले कुछ समय से Mahindra Thar के पांच-डोर वेरिएंट पर काम कर रही है. थार के नए मॉडल को पहली बार अगले साल जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किए जाने की उम्मीद है, जहां मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर और फोर्स गोरखा 5-डोर जैसी कारों को भी प्रदर्शित किए जाने की खबर है.

ये भी पढ़ें- ₹10 लाख से कम में आने वाली 5 SUVs, खरीदने से पहले से देख लीजिए ये लिस्ट

पहले से बड़ा होगा साइज
कहा जाता है कि एसयूवी में स्कॉर्पियो एन के समान व्हीलबेस है. इसमें रियर पर एक स्पेयर व्हील के साथ एक अपराइट टेल लाइट हो सकती है. जहां तक ​​एलईडी टेल लैंप का सवाल है, इसमें आयताकार आकार के टेल लैंप दिए जा सकते हैं. कहा जाता है कि एसयूवी एक कड़े प्लेटफॉर्म, नए पेंटा-लिंक सस्पेंशन और व्यापक ट्रैक के साथ आती है. 3-डोर थार की तुलना में जिसकी लंबाई 4 मीटर है, 5-डोर मॉडल लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी. तुलना के लिए, Mahindra Scorpio N की लंबाई 4.7 मीटर है. पांच दरवाजों वाली थार वाहन की ऊंचाई और चौड़ाई अपरिवर्तित रह सकती है.

READ More...  इस साल दुनिया के टॉप-500 अमीरों को भारी नुकसान, शेयर बाजार में गिरावट के चलते 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूबे

बेहद पावरफुल होगा इंजन
उम्मीद है कि ऑटो निर्माता तीसरी पंक्ति के लिए एक फ़्रेम वाला सॉफ्ट टॉप भी जोड़ेगा. ऐसा कहा जाता है कि यह अंदर से ज्यादा जगह वाला है. महिंद्रा थार पांच दरवाजों के साथ 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन और 2-लीटर mStallion पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. साथ रही एसयूवी में 4×2 वेरिएंट भी मिलने की उम्मीद है.

Tags: Auto News, Automobile, Mahindra Thar, SUV

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)