
हाइलाइट्स
महिंद्रा Thar के पांच-डोर वेरिएंट पर काम कर रही है
इसे जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में उतारा जा सकता है.
कहा जाता है कि एसयूवी में स्कॉर्पियो एन के समान व्हीलबेस है.
नई दिल्ली. महिंद्रा थार एक बार फिर सुर्खियों में है. एसयूवी के अपकमिंग 5 दरवाजे वाले मॉडल को फिर से देखा गया है. नई रिपोर्ट से पता चलता है कि एसयूवी में सनरूफ हो सकता है. आज कल एसयूवी वाहनों में इलेक्ट्रिक सनरूफ लोकप्रिय हो गए हैं, जबकि महिंद्रा थार के मौजूदा मॉडल में यह फीचर्स अब तक नहीं आता था.
टीम बीएचपी की ओर से शेयर की गई इमेज के मुताबिक, 5 दरवाजों वाली महिंद्रा थार में यह नया फीचर मिल सकता है. एसयूवी को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जो थार के अपकमिंग मॉडल के साथ सनरूफ की संभावना की ओर इशारा करता है.
ये भी पढ़ें- इस सप्ताह लॉन्च होगी मर्सिडीज की सबसे सस्ती e-car, रेंज होगी 400 किमी
ये एसयूवी भी होंगी लॉन्च
मालूम हो कि Mahindra पिछले कुछ समय से Mahindra Thar के पांच-डोर वेरिएंट पर काम कर रही है. थार के नए मॉडल को पहली बार अगले साल जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किए जाने की उम्मीद है, जहां मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर और फोर्स गोरखा 5-डोर जैसी कारों को भी प्रदर्शित किए जाने की खबर है.
ये भी पढ़ें- ₹10 लाख से कम में आने वाली 5 SUVs, खरीदने से पहले से देख लीजिए ये लिस्ट
पहले से बड़ा होगा साइज
कहा जाता है कि एसयूवी में स्कॉर्पियो एन के समान व्हीलबेस है. इसमें रियर पर एक स्पेयर व्हील के साथ एक अपराइट टेल लाइट हो सकती है. जहां तक एलईडी टेल लैंप का सवाल है, इसमें आयताकार आकार के टेल लैंप दिए जा सकते हैं. कहा जाता है कि एसयूवी एक कड़े प्लेटफॉर्म, नए पेंटा-लिंक सस्पेंशन और व्यापक ट्रैक के साथ आती है. 3-डोर थार की तुलना में जिसकी लंबाई 4 मीटर है, 5-डोर मॉडल लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी. तुलना के लिए, Mahindra Scorpio N की लंबाई 4.7 मीटर है. पांच दरवाजों वाली थार वाहन की ऊंचाई और चौड़ाई अपरिवर्तित रह सकती है.
बेहद पावरफुल होगा इंजन
उम्मीद है कि ऑटो निर्माता तीसरी पंक्ति के लिए एक फ़्रेम वाला सॉफ्ट टॉप भी जोड़ेगा. ऐसा कहा जाता है कि यह अंदर से ज्यादा जगह वाला है. महिंद्रा थार पांच दरवाजों के साथ 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन और 2-लीटर mStallion पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. साथ रही एसयूवी में 4×2 वेरिएंट भी मिलने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Automobile, Mahindra Thar, SUV
FIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 16:32 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)