surya gochar 2022 e0a486e0a49c e0a4b9e0a581e0a486 e0a4b9e0a588 e0a4b8e0a582e0a4b0e0a58de0a4af e0a495e0a4be e0a495e0a4a8e0a58de0a4afe0a4be
surya gochar 2022 e0a486e0a49c e0a4b9e0a581e0a486 e0a4b9e0a588 e0a4b8e0a582e0a4b0e0a58de0a4af e0a495e0a4be e0a495e0a4a8e0a58de0a4afe0a4be 1

हाइलाइट्स

मेष राशि के लोगों को शिक्षा प्रतियोगिता में अधिक मेहनत करनी होगी.
वृषभ राशि के लोगों को शिक्षा प्रतियोगिता, बिनजेस और नौकरी में सफलता प्राप्त होगी.

सूर्य का राशि परिवर्तन (Surya Gochar) आज हुआ है. सूर्य देव आज सुबह 07 बजकर 35 मिनट पर सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश किए हैं. सूर्य का कन्या राशि में गोंचर करने से सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. सूर्य देव की कृपा से कई राशियों के जातकों की किस्मत बदल जाएगी, कई लोगों के पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं सूर्य के राशि परिवर्तन के प्रभावों के बारे में.

सूर्य गोचर 2022 आप पर क्या होगा प्रभाव
मेषः आपकी राशि के लोगों को शिक्षा प्रतियोगिता में अधिक मेहनत करनी होगी. विरोधी परास्त होंगे. विदेश में बसने या नौकरी का योग बन रहा है. यात्रा से लाभ होगा. वाद विवाद के मामलों में आपको सफलता मिलेगी.

वृषभः इस राशि के लोगों को शिक्षा प्रतियोगिता, बिनजेस और नौकरी में सफलता प्राप्त होगी. परिवार से कार्यों में सहयोग मिलेगा. सरकारी नौकरी के लिए समय अच्छा है. लव लाइफ सामान्य रहेगी.

मिथुनः बिजनेस और नौकरी से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है. उनको अपने कार्यों का श्रेय मिलेगा और प्रशंसा भी होगी. आप कोई वाहन खरीद सकते हैं. यात्रा के समय सतर्क रहने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: 17 सितंबर को होगा सूर्य का राशि परिवर्तन, इन लोगों की चमकेगी किस्मत

कर्कः सूर्य देव की कृपा आप रहेगी. आपकी योजनाएं सफल होंगी. विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है. आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होने वाली है. गोपनीयता बनाकर काम करेंगे तो सफल रहेंगे.

READ More...  5 जून 2022 का राशिफल: ज्येष्ठ मास की षष्ठी पर कर्क, सिंह, कन्या राशि वालों का किसी के साथ मनमुटाव हो सकता है

सिंहः सूर्य देव के आशीष से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. धन और संपत्ति में वृद्धि होगी. आपके विरोधी साजिश रच सकते हैं, आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. वाणी पर संयम रखने से आपके कई काम आसान हो सकते हैं.

कन्याः सूर्य देव की कृपा से आपके मान-सम्मान और पद में वृद्धि के संकेत हैं. कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें. कुछ कार्यों में आपको अपने विरोधियों से मदद मिल सकती है. निवेश के लिए समय अनुकूल है. सुखद समाचार मिल सकता है.

तुलाः आपके लिए सूर्य का गोचर सामान्य फल देने वाला होगा. शिक्षा प्रतियोगिता में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं, लेकिन वाद विवाद से बचकर ही रहें. उसे सुलझाने का प्रयास करें. परिवार में तनाव हो सकता है, संयम से काम लें.

ये भी पढ़ें: कब से प्रारंभ हो रही है नवरात्रि? जानें कलश स्थापना का मुहूर्त

वृश्चिकः सूर्य देव के सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन में होगा. हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी. सरकारी नौकरी के लिए अपने प्रयासों में और मन से जुट जाएं. संतान सुख का योग बन रहा है. लव लाइफ सामान्य रहेगी.

धनुः सूर्य देव की कृपा से आपको सरकारी काम पाने में सफलता मिल सकती है. योजना बनाकर काम करेंगे तो सफल रहेंगे. अपने कार्यों को गुप्त रखना भी सीखें. अपने माता पिता की सेहत का ध्यान रखें.

मकरः कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको मेहनत करने के साथ ही धैर्य भी रखना होगा. धैर्य से काम बनेगा. नौकरी करने वाले लोगों को कार्यस्थल की राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए. पारिवारिक मतभेदों को बढ़ने न दें.

READ More...  आज का राशिफल, 26 अगस्त 2022: मेष राशि वालों के लिए मुश्किल रहेगा दिन, वृष और मिथुन वाले रहेंगे खुश

कुंभः सूर्य का गोचर आपको सेहत के स्तर पर परेशान कर सकता है. बदलते मौसम में सावधान रहें. खानपान पर संयम रखें. हालांकि पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग है. पार्टनरशिप में कोई कार्य न करें, हानि हो सकती है. जीवनसाथी को भी समय दें.

मीनः करियर में सावधान रहकर काम करना होगा. गुप्त शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं. वाद विवाद से दूर रहे तो ठीक रहेगा. कोई भी निर्णय जल्दीबाजी में करने से बचें वरना नुकसान आपका ही होगा. जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बनाकर रहें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)