surya gochar 2022 e0a4b8e0a582e0a4b0e0a58de0a4af e0a495e0a4be e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bf e0a4aae0a4b0e0a4bfe0a4b5e0a4b0e0a58de0a4a4e0a4a8
surya gochar 2022 e0a4b8e0a582e0a4b0e0a58de0a4af e0a495e0a4be e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bf e0a4aae0a4b0e0a4bfe0a4b5e0a4b0e0a58de0a4a4e0a4a8 1

सूर्य का गोचर (Surya Gochar) मिथुन राशि में 15 जून बुधवार को होना है. इस दिन सूर्य का राशि परिवर्तन (Surya Rashi Parivartan) वृष राशि से मिथुन राशि में होने वाला है. सूर्य के इस राशि परिर्वतन करने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. यह प्रभाव किसी पर सकारात्मक होगा, तो किसी के लिए नकारात्मक हो सकता है. ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा मानते हैं. जिसकी कुंडली में सूर्य की स्थिति प्रबल होती है, उसकी किस्मत के सितारे भी सूर्य के समान ही चमकते हैं. उसके पद, प्रतिष्ठा, यश और कीर्ति में वृद्धि होती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर का लाभ किन तीन राशि के जातकों को सबसे अधिक होने वाला है. उनकी किस्मत बदलने वाली स्थिति बनने वाली है.

यह भी पढ़ें: कब है मिथुन संक्रांति? जानें पुण्य काल और धार्मिक महत्व

सूर्य राशि परिवर्तन 2022 प्रभाव

वृष: सूर्य देव आपकी राशि से मिथुन में प्रवेश कर रहे हैं. इससे आपकी राशि के जातकों को लाभ होगा. आपको अपने बिजनेस या करियर में आर्थिक लाभ होने का योग है. हो सकता है कि बिजनेस में आपको कोई नई डील मिल जाए, जिससे मुनाफा अधिक हो. नौकरी करने वालों के वेतन में वृद्धि हो सकती है. इस वजह से अपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सूर्य देव की कृपा से आपके अटके हुए काम आगे बढ़ेंगे. कार्यों में सफलता से मन खुश होगा. परिवार का साथ मिलेगा. आपकी राशि के जातकों को नई नौकरी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: जून में सूर्य, शुक्र और मंगल करेंगे राशि परिवर्तन, जानें बाकी ग्रहों का हाल

READ More...  मनमर्जी के मालिक होते हैं अगस्त में जन्मे व्यक्ति, जानें इनके स्वभाव, खूबियों के बारे में सब कुछ

सिंह: इस राशि के जातकों के स्वामी ग्रह स्वयं सूर्य देव हैं. सूर्य के इस राशि परिवर्तन से आपको सुखद परिणाम मिल सकते हैं. इस समय में आप प्रॉपर्टी या कहीं अन्य जगह पर निवेश करते हैं, तो भविष्य में उससे आपको लाभ हो सकता है. शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े हुए लोगों को उनके परिश्रम का लाभ मिल सकता है, परिणाम उनके पक्ष में आ सकता है. जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं, उनके लिए अच्छा समय है. सूर्य के शुभ प्रभाव से आपको नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है.

कन्या: सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए बहुत ही शुभ फलदायक हो सकता है. आपके लिए यात्रा का योग बन रहा है, जो आपके लिए सुखद होगा. यदि आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो सूर्य कृपा से वह तलाश जल्द पूरी हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहा है. करियर में आपको तरक्की मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में सफलता से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

सूर्य राशि परिवर्तन का समय
सूर्य का मिथुन राशि में प्रवेश 15 जून को दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर होगा. यह सूर्य की मिथुन संक्रांति होगी. मिथुन सं​क्रांति का महापुण्य काल दोपहर 12:18 बजे शुरु होगा, जो दोपहर 02:38 बजे तक रहेगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)