
सूर्य का कर्क राशि में गोचर (Surya Gochar) 16 जुलाई की रात होने वाला है. सूर्य देव शनिवार की रात 11:11 बजे कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. यह सूर्य की कर्क संक्रांति है. सूर्य के कर्क राशि में गोचर (Sun Transit) करने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. जिनका सूर्य प्रबल होगा, उनके लिए लाभ की स्थितियां बन सकती हैं और जिनका कमजोर होगा, उनके लिए जीवन में नई चुनौतियां आ सकती हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव बता रहे हैं सूर्य के राशि परिवर्तन का आपकी राशि पर होने वाले प्रभाव के बारे में.
यह भी पढ़ें: होने वाला है सूर्य का राशि परिवर्तन, इन 4 राशिवालों को मिलेगा लाभ
सूर्य गोचर 2022 राशियों पर प्रभाव
मेष: सूर्य का कर्क राशि में गोचर करने से नया वाहन खरीदने का योग बन रहा है, वहीं प्रॉपर्टी के पुराने मामले में सफलता मिल सकती है. माता की सेहत का ध्यान रखें. तनाव से बचने के लिए योग करें.
वृष: सूर्य का राशि परिवर्तन करने से आपको सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं. विदेश में जॉब मिलने की संभावना है. पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. भाइयों के साथ वाद विवाद से बचें.
यह भी पढ़ें: जुलाई में शनि, शुक्र समेत 4 ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, बदलेगी जिंदगी
मिथुन: सूर्य का गोचर आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. कार्यस्थल पर आपके खिलाफ साजिश हो सकती है, बेहतर है अपने काम से काम रखें. क्रोध से काम खराब होगा. तनाव को हावी न होने दें. प्रॉपर्टी से जुड़ा मामला सुलझ सकता है.
कर्क: सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए कुछ मायनों में लाभदायक होगा. नया काम मिल सकता है या बड़े अधिकारियों से कोई मदद मिल सकती है. सेहत का ध्यान रखना होगा.
सिंह: सूर्य का गोचर आपके लिए आर्थिक स्तर पर नई चुनौतियां पैदा कर सकता है. आर्थिक संकट की स्थिति बन सकती है. बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें. शिक्षा एवं प्रतियोगिता में सफलता के लिए अधिक मेहनत करनी होगी.
कन्या: सूर्य के राशि परिवर्तन आपके लिए लाभदायक साबित होगा. आमदनी बढ़ने से आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. आपको कोई नया काम शुरु कर सकते हैं. संतान योग बन रहा है.
तुला: सूर्य का गोचर आपके लिए सफलतादायक है, लेकिन माता-पिता की सेहत का ख्याल रखना होगा. इस समय आप जो भी कार्य सोच-विचार कर करेंगे, उसमें सफल हो सकते हैं. अधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
वृश्चिक: सूर्य का राशि परिवर्तन आपके सौभाग्य को बढ़ाने वाला है. योजनाओं को गोपनीय तरीके से करने पर सफलता प्राप्त होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. चुनौतियों से निपटने में सफल रहेंगे.
धनु: सूर्य देव की कृपा से आपके पद, यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. प्रॉपर्टी के मामले में सफलता प्राप्त हो सकती है. सेहत का ध्यान रखें. वाद-विवाद में पड़ने से बचें. कार्यस्थल पर सावधानी से कार्य करें.
मकर: सूर्य के प्रभाव के कारण आपको अपने बिजनेस या करियर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कोई नई डील पर बात बन सकती है, जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
कुंभ: सूर्य का राशि परिवर्तन होने से आपके बिजनेस में तरक्की का योग बन रहा है. संतान पक्ष से तनाव मिल सकता है. शिक्षा एवं प्रतियोगिता में सफलता के लिए और मेहनत करने की आवश्यकता है.
मीन: सूर्य का गोचर आपके लिए उन्नतिदायक साबित हो सकता है. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के साथ आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. पुराना धन वापस मिल सकता है. संतान प्राप्ति का योग है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 07:36 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)