surya grahan solar eclipse 2022 live updates e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a4be e0a486e0a496e0a4bfe0a4b0e0a580 e0a4b8e0a582e0a4b0e0a58de0a4af e0a497
surya grahan solar eclipse 2022 live updates e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a4be e0a486e0a496e0a4bfe0a4b0e0a580 e0a4b8e0a582e0a4b0e0a58de0a4af e0a497 1

नई दिल्ली: आज यानी मंगलवार को इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण लगने वाला है. भारत में यह​ एक तरह का आंशिक सूर्य ग्रहण है. यह सूर्य ग्रहण यूपी-बिहार, दिल्ली, बेंगलूरु, उज्जैन, कोलकाता समेत देश के कई शहरों में दिखाई देगा. भारत के अलावा यूरोप, उत्तरी अफ्रीका, मध्य एशिया और एशिया के अन्य क्षेत्रों में इसे देखा जा सकेगा. आज के सूर्य ग्रहण का सूतक काल प्रात: 03 बजकर 17 मिनट से शुरू हो गया है. सूर्य ग्रहण के समापन के साथ ही सूतक काल का समापन होगा. बताया जा रहा है कि आज सूर्य ग्रहण का प्रारंभ शाम 04:28 बजे से होगा और इसका समापन शाम करीब 6 बजे होगा. स्थान के आधार पर इसके प्रारंभ और समापन के समय में थोड़ा बहुत परिवर्तन संभव है. तो चलिए जानते हैं सूर्य ग्रहण से जुड़े सभी अपडेट.

बताया गया कि अमावस्या के दिन सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी करीब-करीब एक सीधी रेखा में होंगे. आज यानी 25 अक्टूबर को सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक समान पटल पर होंगे, जिससे चंद्रमा थोड़े समय के लिए आंशिक रूप से सूर्य को ढंक लेगा. इससे चंद्रमा के छाया क्षेत्र में पड़ने वाले क्षेत्रों में आंशिक सूर्यग्रहण देखने को मिलेगा.

अधिक पढ़ें … Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  देश छोड़ने की फिराक में थी जैकलीन, सबूतों से छेड़छाड़ भी की, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का आरोप