
नई दिल्ली: आज यानी मंगलवार को इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण लगने वाला है. भारत में यह एक तरह का आंशिक सूर्य ग्रहण है. यह सूर्य ग्रहण यूपी-बिहार, दिल्ली, बेंगलूरु, उज्जैन, कोलकाता समेत देश के कई शहरों में दिखाई देगा. भारत के अलावा यूरोप, उत्तरी अफ्रीका, मध्य एशिया और एशिया के अन्य क्षेत्रों में इसे देखा जा सकेगा. आज के सूर्य ग्रहण का सूतक काल प्रात: 03 बजकर 17 मिनट से शुरू हो गया है. सूर्य ग्रहण के समापन के साथ ही सूतक काल का समापन होगा. बताया जा रहा है कि आज सूर्य ग्रहण का प्रारंभ शाम 04:28 बजे से होगा और इसका समापन शाम करीब 6 बजे होगा. स्थान के आधार पर इसके प्रारंभ और समापन के समय में थोड़ा बहुत परिवर्तन संभव है. तो चलिए जानते हैं सूर्य ग्रहण से जुड़े सभी अपडेट.
बताया गया कि अमावस्या के दिन सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी करीब-करीब एक सीधी रेखा में होंगे. आज यानी 25 अक्टूबर को सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक समान पटल पर होंगे, जिससे चंद्रमा थोड़े समय के लिए आंशिक रूप से सूर्य को ढंक लेगा. इससे चंद्रमा के छाया क्षेत्र में पड़ने वाले क्षेत्रों में आंशिक सूर्यग्रहण देखने को मिलेगा.
अधिक पढ़ें … Article Credite: Original Source(, All rights reserve)