हाइलाइट्स
सूर्यकुुमार यादव ने कीवी टीम खिलाफ जड़ा दूसरा शतक
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 191 रन बनाए
सूर्यकुमार ने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन की पारी खेली
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है. टीम इंडिया के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs NZ) के दूसरे टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की. भारत ने सूर्यकुमार यादव के 51 गेंदों पर खेली गई नाबाद 111 रन की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 का स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार की धमाकेदार पारी को देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर तो उन्हें दूसरे प्लेनेट का खिलाड़ी बताया जा रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी ने सूर्यकुमार की तारीफ में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर उनकी सेंचुरी वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ निश्चितरूप से SKY दूसरे ग्रह से आए हैं.’ सूर्यकुमार यादव ने 50 से 100 रन तक पहुंचने के लिए सिर्फ 17 गेंदों का सहारा लिया.

सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शतक.
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने 2022 का दूसरा शतक जड़ा, रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड तक पहुंचे
T-540
101* runs from 49 balls against New Zealand in New Zealand.
What a Player
SKY ❤️❤️#SuryakumarYadav #INDvsNZpic.twitter.com/woKtiXNiYn— ♔ ℳsd (@itz_Vijay1) November 20, 2022
सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस शानदार पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए. उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. एक अन्य यूजर ने सूर्यकुमार यादव के शतक वाले वीडियो को अपलोड करते हुए कैप्शन लिखा, ‘ न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में 49 गेंदों पर नाबाद 101 रन. क्या खिलाड़ी है. SKY लव यू.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 14:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)