sweden turkey relations e0a4b8e0a58de0a4b5e0a580e0a4a1e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4a7e0a581e0a4b0 e0a4a6e0a495e0a58de0a4b7e0a4bfe0a4a3e0a4aae0a482
sweden turkey relations e0a4b8e0a58de0a4b5e0a580e0a4a1e0a4a8 e0a495e0a587 e0a4a7e0a581e0a4b0 e0a4a6e0a495e0a58de0a4b7e0a4bfe0a4a3e0a4aae0a482 1

हाइलाइट्स

स्वीडन में तुर्की के खिलाफ प्रदर्शन हुआ हिंसक
प्रदर्शनकारियों ने कुरान की प्रति जलाई
तुर्की ने जताई नाराजगी, मुस्लिम देशों ने भी की निंदा

स्टॉकहोम. तुर्की (Turkey) और स्वीडन (Sweden) के संबंधों में इन दिनों तनाव बढ़ गया है. यहां स्वीडन में तुर्की के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. स्वीडन में शनिवार को स्टॉकहोम (Stockholm) में तुर्की के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान इस्लाम विरोधी चरमपंथियों द्वारा कुरान की एक प्रति जलाई (Kuran copy burn in Sweden) गई है. इस घटना के बाद इसकी अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई है. तुर्की ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए स्वीडन के  रक्षा मंत्री की प्रस्तावित अंकारा यात्रा को एकतरफा तरीके से रद्द कर दिया है. और स्वीडन से कहा है कि वह अपराधियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करे.

तुर्की के अधिकारियों ने स्वीडन की राजधानी में अपने दूतावास के सामने शनिवार को विरोध प्रदर्शन करने के लिए दक्षिणपंथी स्वीडिश-डेनिश राजनेता रासमस पलुदन को दी गई अनुमति की भी निंदा की. प्रदर्शन के दौरान पलुदन ने इस्लाम पर तीखा हमला किया और एक लाइटर से कुरान में आग लगा दी. उन्होंने भीड़ से कहा, ‘अगर आपको नहीं लगता कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होनी चाहिए, तो आपको कहीं और रहना होगा.’

मालूम हो कि स्वीडन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान द्वारा निर्देशित है. और लोगों को सार्वजनिक रूप से अपने विचार व्यक्त करने के लिए व्यापक अधिकार संविधान देती है. हालांकि हिंसा या अभद्र भाषा के लिए उकसाने की अनुमति नहीं है. पिछले साल, पलुदन ने रमजान के मुस्लिम धर्म के पवित्र महीने के दौरान कुरान जलाने वाले अपने ‘दौरे’ की घोषणा की थी. इसके बाद पूरे स्वीडन में दंगे भड़क उठे थे.

READ More...  Plane Miss Landing: 37 हजार की फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे जहाज के सो गए पायलट, बजा तेज अलॉर्म और फिर...

Brasilia Riots: दक्षिणपंथी विद्रोह के बाद पीएम लूला ने सेना प्रमुख को किया बर्खास्त, दंगाइयों को समर्थन देने का था आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

कौन है रासमस पलुदन
रासमस पलुदन स्वीडन के धुर दक्षिणपंथी नेता और डेनिश-स्वीडिश राजनीतिज्ञ हैं. वह धुर दक्षिणपंथी पार्टी स्ट्रैम कुर्स (हार्ड लाइन) के प्रमुख हैं. उन्होंने कई आयोजन किए हैं, जहां कुरान को जलाया गया था, जिसके कारण हिंसा की कई घटनाएं सामने आईं. पिछले हफ्ते उन्होंने स्टॉकहोम में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन का पुतला फूंका था. पुलिस से प्रदर्शन के लिए मिली अनुमति में यह कहा गया कि उनका विरोध इस्लाम के खिलाफ था और इसे तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने स्वीडन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रभावित करने का प्रयास कहा था.

” isDesktop=”true” id=”5260989″ >

दुनिया भर में कड़ी निंदा
पलुदन के कुरान जलाने के बाद मुस्लिम देशों से इसके निंदा की बाढ़ आ गई. इस्लामिक सहयोग संगठन ने इसे उकसाने वाली कार्रवाई बताया. साथ ही कहा कि यह मुसलमानों को लक्षित करती है. संगठन ने आगे कहा कि घटना उनके पवित्र मूल्यों का अपमान करती है. संगठन ने स्वीडन से कहा है कि वह उन लोगों को सजा दें, जो इस घटना के पीछे हैं. वहीं सऊदी अरब ने ‘बातचीत, सहिष्णुता और सह-अस्तित्व के मूल्यों को फैलाने, नफरत और उग्रवाद को खारिज करने के महत्व’ पर जोर दिया है. खाड़ी सहयोग परिषद ने भी इस विरोध प्रदर्शन की निंदा की है.

Tags: Turkey, World news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)