
नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 15वें सीजन की शुरुआत मंगलवार 11 अक्टूबर से होने जा रही है. 26 दिन तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके लीग मुकाबलों का आयोजन जयपुर, मोहाली, इंदौर, राजकोट और लखनऊ के 11 स्थल पर किया जाएगा. टूर्नामेंट में संजू सैमसन, मयंक अग्रवाल, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े खिलाड़ियों पर नजर रहेगी.
टूर्नामेंट में उतरने वाली सभी 38 टीमों को 5 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. एलीट ए, बी, सी, डी और ई इन ग्रुप के नाम हैं. एलीट ए से सी ग्रुप में कुल 8-8 टीमों को रखा गया है, वहीं ग्रुप डी और ई में 7-7 टीमें हैं. ग्रुप में टॉप पर रहने वाली सभी टीमों सीधा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगे. वहीं ग्रुप में दूसरे नंबर रहने वाली और सभी ग्रुप को मिलाकर 11 नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा. यहां से क्वार्टर फाइनल के तीन टीम का फैसला होगा और फिर सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी कब से कब तक खेली जाएगी?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले (मंगलवार) 11 अक्टूबर 2022 से (शनिवार) 5 नवंबर 2022 के बीच खेले जाएंगे
कितने बजे से शुरू होने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले अलग अलग सुबह 9 बजे, 11 बजे, दोपहर 1 बजे और शाम 4.30 मिनट पर शुरू होंगे
किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं मैच का लाइव टेलिकास्ट?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच को स्टार नेटवर्क के चैनल स्टार सलेक्ट 2 पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिजनी प्लस हॉट स्टार एप पर जा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : October 10, 2022, 23:38 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)