t20 wc e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a495e0a587 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4ab e0a485e0a4ade0a4bfe0a4afe0a4be

हाइलाइट्स

भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान में होगा.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवबंर को मेलबर्न में होगा.

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले असाइनमेंट के लिए तैयार है. भारत का अगला बड़ा असाइनमेंट आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 है. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है. भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की आगाज 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ करेगा, लेकिन अपना अभियान शुरू करने से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया में कुछ वॉर्म अप मैच भी खेलेगा.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया गुरुवार यानी 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. टीम ऑस्ट्रेलिया तय समय से थोड़ा जल्दी जा रही है, ताकि वहां ज्यादा वॉर्म अप मैच खेले जा सकें. पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ दो वॉर्म अप मैच खेलने थे, लेकिन अब खबर है कि भारत ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान से पहले 4 मैच खेलेगा.
IND vs SA: रोहित, चाहर, हर्षल, अर्शदीप सिंह… फैन्स ने किसी को नहीं बख्शा, देखें टॉप 10 MEMES

T20 WC: राहुल द्रविड़ ने बताया ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्दी रवाना होने का मकसद

‘मेन इन ब्लू’ पर्थ में अपना कैंप स्थापित करेगा, जहां वे 10 और 12 अक्टूबर को शाम 4 बजे से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ दो वॉर्मअप मैच खेलेंगे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो पूर्व-निर्धारित वॉर्मअप मैच होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 अक्टूबर को और न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में खेल पूर्व-निर्धारित थे. ऐसे में राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने फैसला किया कि ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समायोजित करने के लिए उन्हें दो और मैचों की आवश्यकता है.

READ More...  चंद्रकांत पंडित खुद को बदलने को तैयार, बोले- घरेलू कोचिंग प्रक्रिया IPL में लागू नहीं कर सकते

t20 wc e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a495e0a587 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4ab e0a485e0a4ade0a4bfe0a4afe0a4be 1

बता दें कि भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान में होगा. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे मुकाबले में ग्रुप ए के रनर अप के साथ 27 अक्टूबर को सिडनी में भिड़ेगी. टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को होगा. टूर्नामेंट के अपने चौथे मैच में भारत का सामना 2 नवंबर को बांग्लादेश से होगा, जो एडिलेड में खेला जाएगा. अपने पांचवें लीग मुकाबले में टीम इंडिया 6 नवंबर को ग्रुप-बी की विजेता टीम के साथ मेलबर्न में भिड़ेगी.

Tags: Australia, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)