
हाइलाइट्स
बुमराह चोट की वजह से हो चुके हैं बाहर
सिराज और शार्दुल भी जल्द रवाना होंगे
नई दिल्ली. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में जगह दी गई है. बुमराह बैक की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. शमी ने पिछले दिनों एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास किया था और बुधवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए थे. वर्ल्ड कप के मुकाबले 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. भारत को पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है. शमी पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. टीम इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में उतर रही है. टूर्नामेंट में इस बार कुल 16 टीमें उतर रही हैं.
बीसीसीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति में सचिव जय शाह ने बताया, सेलेक्शन कमेटी ने मोहम्मद शमी को बुमराह की जगह टीम में जगह दी है. वे ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और वॉर्मअप मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के तौर पर जोड़ा गया है. दोनों तेज गेंदबाज जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.
2 वॉर्मअप मैच खेलेंगे
शमी ने हालांकि पिछले 3 महीने से एक भी मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में वे 2 वॉर्मअप मैच से लय हासिल करना चाहेंगे. टीम को पहले वॉर्मअप मैच में 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. वहीं टीम 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी. भारतीय टीम ने पिछले दिनों वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से भी 2 अभ्यास मैच खेला है. एक में उसे जीत मिली है जबकि एक में हार. कई बड़े खिलाड़ी अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.
धोनी को भारत की ऑलटाइम टी20 टीम में नहीं मिली जगह, सहवाग भी प्लेइंग-11 से बाहर
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
5 बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), दीपक हुडा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, 2 विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, 2 ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, 2 स्पिन गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, 4 तेज गेंदबाज: मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india
FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 16:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)