t20 wc 2022 e0a49fe0a580e0a4ae e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4b0e0a58de0a4b2e0a58de0a4a1 e0a495e0a4aa e0a495

हाइलाइट्स

इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त.
इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने ही बना दिए 170 रन.

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में टीम भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही थी. सेमीफाइनल से पहले भारत ने 5 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी साउथ अफ्रीका के समान चोक कर गई है. पहले शीर्ष क्रम बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया और उसके बाद गेंदबाज पूरे मुकाबले में एक विकेट भी हासिल नहीं कर सके. इंग्लैंड ने भारत को पूरे 10 विकेट से मात दी है.

टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 16 सेमीफाइनल मुकाबले हो चुके हैं लेकिन यह सभी की तुलना में सबसे बड़ी हार है. इंग्लिश टीम के खिलाफ इस शर्मनाक हार के बाद ट्रोल आर्मी ने सलामी जोड़ी को अपना शिकार बनाया है. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश कर दिया. वहीं, अब फैंस दोनों बल्लेबाजों को टीम में देखना ही नहीं चाहते. सोशल मीडिया पर या तो दोनों खिलाड़ियों के लिए कुछ फैंस गुस्सा कर रहे हैं तो कुछ मीम्स बनाकर ट्रोल कर रहे हैं.

Tweet

KL Rahul

रोहित और राहुल 100 रन भी नहीं जोड़ पाए

वर्ल्ड कप के 6 मुकाबलों में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने मिलकर 100 रन भी नहीं जोड़ पाए हैं. वहीं, दोनों का बल्ला इतना ज्यादा खामोश रहा कि एक भी बार इस जोड़ी ने 30 रनों की पार्टनरशिप पूरी नहीं की. वर्ल्ड कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में ऐसी बल्लेबाजी पर फैंस का गुस्सा जायज है.

READ More...  India vs Leicestershire: अय्यर-जडेजा को एक पारी में दूसरी बार मिली बल्लेबाजी, जड़ा अर्धशतक, भारत 350 रन के पार

T20 WC 2022: इंग्लैंड के बल्लेबाज ने फिर वापस लिया अपना पद….4 चौके 7 छक्के और इंडिया धड़ाम

सेमीफाइनल में जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने मचाई तबाही

सेमीफाइनल के मुकाबले में जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने भारतीय गेंदबाजो के साथ खिलवाड़ कर दिया. दोनों खिलाड़ियों ने मनमाने ढंग से गेंदबाजो की कुटाई कर दी. एलेक्स हेल्स ने 4 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 47 गेंदो में 86 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं, जोस बटलर ने भी 49 गेंदो में 80 रन जड़ दिए. बटलर की इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे.

Tags: India Vs England, KL Rahul, Rohit sharma, T20 World Cup 2022, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)