t20 wc 2022 e0a4a4e0a587e0a4aee0a58de0a4ace0a4be e0a4ace0a4bee0a4b5e0a581e0a4aee0a4be e0a4a8e0a587 e0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4ac

हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका 33 रनों से दी मात.
शादाब खान को ‘प्लेयर ऑप द मैच’ से नवाजा गया.

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका की टीम को आज पाकिस्तान (South Africa vs Pakistan) के हाथों बड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस मैच में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं थी. लेकिन अंत में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने रनों की बौछार कर दी, जिसका खामियाजा प्रोटियाज टीम को 33 रनों की बड़ी हार से भुगतना पड़ा. इस करारी हार के बाद प्रोटियाज टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने टीम के कमजोर पक्ष को लेकर बात की है.

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की सलामी जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप थी. टीम के शुरुआती चार बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए इफ्तिखार अहमद और शादाब खान की तूफानी पारियों ने मैच को पूरी तरह बदलकर रख दिया. तेम्बा बावुमा ने इसका जिम्मेदार टीम के गेंदबाजों को ठहराया है.

World Cup Points Table

हमें अपनी गेंदबाजी से निराशा हुई- तेम्बा बावुमा

प्रोटियाज कप्तान ने मैच के बाद अपने बयान में कहा, ‘हमने जिस तरह गेंदबाजी सेशन को समाप्त किया उससे निराशा हुई है. पाकिस्तान के 5 विकेट हासिल करने के बावजूद हमने उन्हें बड़े स्कोर तक जाने दिया. हमें बहुत सारे प्रश्न पूछने चाहिए. पाकिस्तान को जीत का क्रेडिट जाता है. हमें पता था मौसम का मुद्दा होने वाला है, मैं कोई गेंदबाज नहीं हूं लेकिन टीम के गेंदबाज इन परिस्थितियों का अभ्यास करते हैं.’

श्रेयस अय्यर की आतिशी पारी की बदौलत मुंबई सैयद मुश्ताक अली T20 ट्राफी के फाइनल में

READ More...  T20 WC Semifinal Teams, schedule, LIVE Streaming: सेमीफाइनल फिक्स, कब कौन टीम किससे और कहां भिड़ेगी, जानें सबकुछ

शादाब खान रहे मैच के हीरो

पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान मैच के हीरो साबित हुए. उन्होंने पहले बल्ले से तूफानी पारी खेल टीम के स्कोर को बड़ा करने में मदद की. उसके बाद अपनी गेंदबाजी से प्रोटियाज बल्लेबाजी को ध्वस्त किया. शादाब ने 22 गेंदो में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इतना ही नहीं, उन्होंने एडन मार्करम और तेंबा बावुमा के रूप में महत्वपूर्ण सफलताएं भी हासिल की.

Tags: Pakistan vs South Africa, Shadab Khan, T20 World Cup 2022, Temba Bavuma

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)