
हाइलाइट्स
भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के साथ
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ेंगी दोनों टीमें
प्लेइंग इलेवन पर पारस म्हाम्ब्रे ने दिया लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली. भारतीय टीम (Indian Team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज शानदार तरीके से किया है. ब्लू आर्मी को अपने पहले ही मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है. ग्रीन टीम को मात देने के बाद भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
भारत बनाम नीदरलैंड मुकाबले से पहले बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने बड़ा अपडेट दिया है. नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा या नहीं के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘हां, कोहली ने हमारे लिए मैच खत्म किया. लेकिन आप चाहते है कि कोई अनुभवी खिलाड़ी मैच को अंत तक लेकर जाए तो विपक्षी टीम पर दबाव और बढ़ सकता है. इसलिए मुझे लगता है विराट और हार्दिक जीत के श्रेय के हकदार हैं.’
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब, बोलीं- ये मैं कर लेती हूं, उसको…
उन्होंने आगे कहा, ‘जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो परिस्थितियां बिल्कुल अलग थीं. उस दौरान चार विकेट गिर चुके थे. मुझे महसूस होता है पंड्या टीम में जो अनुभव लाते हैं, वह अपूरणीय है.’
उन्होंने अगले मुकाबले को लेकर बात करते हुए कहा, ‘आगामी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है, ना ही किसी को आराम देने के बारे में सोचा जा रहा है. अगले मुकाबले में पंड्या भी शिरकत करेंगे.’
इसके अलावा उन्होंने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा, मैच के दौरान उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, वह सराहनीय है. करियर में उताव-चढ़ाव आते रहते हैं. लेकिन उन्होंने एशिया कप के बाद जिस तरह से वापसी की है, वह कमाल की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Icc T20 world cup, India, Netherlands, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india
FIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 11:19 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)