t20 wc 2022 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4aae0a4bee0a495 e0a4aee0a588e0a49a e0a4aee0a587e0a482 e0a4abe0a588e0a482e0a4b8 e0a495e0a580 e0a489

हाइलाइट्स

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक 23 अक्टूबर को होंगे आमने-सामने.
भारत-पाक मैच के लिए बिके मेलबर्न के सभी टिकट.

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत श्रीलंका और नामीबिया (Sri Lanka vs Namibia) के बीच मुकाबले से हो चुकी है. वहीं, 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हाइवोल्टेज मुकाबला होना है. प्रशंसक इस मुकाबले के लिए उत्साहित हैं और मेलबर्न की सभी टिकट भी बिक चुकी हैं. लेकिन अब फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. इस बहुचर्चित मुकाबले पर बारिश के बादल छा गए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार 23 अक्टूबर को मेलबर्न में सुबह और शाम को बारिश होने की संभावना है. यदि यह मुकाबला रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे. भारत-पाक के बीच मुकाबले का प्रशंसक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन मेलबर्न के आस-पास पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है और मौसम विभाग की तरफ से 23 अक्टूबर की भविष्यवाणी भी प्रशंसकों को झटका दे रही है.

t20 wc 2022 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4aae0a4bee0a495 e0a4aee0a588e0a49a e0a4aee0a587e0a482 e0a4abe0a588e0a482e0a4b8 e0a495e0a580 e0a489 1

पाकिस्तान टीम में फखर जमान की हुई वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में स्पिन गेंदबाज उस्मान कादिर अंगूठे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर फखर जमान को टीम में शामिल किया गया है. फखर को एशिया कप के दौरान घुटने में चोट लगी थी. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले वे अपनी चोट से उबर चुके हैं. वहीं, टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी की वापसी ने भी विरोधी टीमों की चिंता को बढ़ा दिया है.

READ More...  VIDEO: 'विराट भैया मुझे बोलते रहिएगा, वर्ना मैं उड़ा दूंगा...' जानें क्यों ईशान ने कोहली से यह बात कही थी

T20 वर्ल्ड कप में कैसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI? पूर्व बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा पहले ही चुन चुके हैं प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने 6 दिन पहले ही अपने 11 खिलाड़ी चुन लिए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित ने कहा, ‘मैं अंतिम क्षणों में लिए गए फैसलों पर विश्वास नहीं करता हूं. पाकिस्तान के लिए मेरे पास पहले से ही प्लेइंग इलेवन है. मैंने खिलाड़ियों को सूचित भी कर दिया है जिससे सभी को तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके.’

Tags: India Vs Pakistan, Pakistan, Rohit sharma, T20 World Cup 2022, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)