हाइलाइट्स
पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की.
बाबर आजम लगातार तीसरे मैच में रहे फ्लॉप.
नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल की उम्मीद को बरकरार रखा है. बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी ने आखिरकार वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत नीदरलैंड (Pakistan vs Netherland) के खिलाफ दर्ज की. इस मैच में नीदरलैंड की टीम को 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान ने भले ही इस मैच को जीत लिया लेकिन टीम के कप्तान बाबर आजम की फॉर्म टीम के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है.
बाबर आजम भारत के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 4 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, नीदरलैंड के खिलाफ कप्तान को भाग्य का साथ नहीं मिला और वह 4 पर रन आउट हो गए थे. इसके बाद बाबर को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है. इस बीच बाबर आजम को लेकर भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, अमित मिश्रा ने बाबर तक एक संदेश पहुंचाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है. मिश्रा ने ट्वीट में वैसा ही कुछ लिखा है जैसा बाबर आजम ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर लिखा था. अमित मिश्रा ने लिखा ‘यह भी बीत जाएगा. बस मजबूत रहो.’
एशिया कप में भी बाबर थे फ्लॉप
एशिया कप की शुरुआत में भी बाबर आजम फ्लॉप नजर आए थे. उस दौरान भी पाकिस्तानी कप्तान को जमकर ट्रोल किया गया था. हालांकि, एशिया कप के बाद बाबर उम्मीद पर खरे उतरे थे और एक शानदार शतकीय पारी भी खेली थी. लेकिन एक बार फिर कप्तान खराब फॉर्म के कारण आलोचना का शिकार हो गए हैं.
राहुल को और कितने मौके, लगातार तीसरे मैच में ओपनिंग जोड़ी फ्लाॅप, पंत प्रैक्टिस ही कर रहे
पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ दर्ज की जीत
नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की तरप से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. बाबर आजम की टीम की तरफ से अनुभवी शादाब खान ने शानदार प्रदर्शन किया. शादाब ने तीन महत्वपूर्ण सफलताएं अपने नाम की और मैच के हीरो साबित हुए. वहीं, सलामी बल्लेबाज रिजवान ने 49 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अपना योगदान दिया है. 92 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 37 गेंद रहते हासिल कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit mishra, Babar Azam, T20 World Cup 2022, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 17:57 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)