t20 wc 2022 final e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a495e0a580 e0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup Final) के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा खिताब अपने नाम किया. कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत पर कई तरह के बयान देकर तंज कसा था. अब पाकिस्तान को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. टीम की हार के बाद शोएब अख्तर ने दिल टूटने वाली इमोजी को ट्विटर पर पोस्ट किया. जिसपर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने ट्विटर पर दिल टूटने वाली इमोजी पोस्ट की. जिसपर मोहम्मद शमी ने जवाब देते हुए लिखा, ” माफ करना भाई.. कर्मा इसे ही कहते हैं”. बता दें कि शोएब अख्तर ने कई बार भारत पर विवादित बयान दिए थे. विश्व कप की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि भारत अगले हफ्ते ही इंडिया वापस आ जाएगा. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज को भी भारतीय गेंदबाजों से बेहतर बताया था. यही नहीं भारत की सेमीफाइनल में हार के बाद उन्होंने कहा था कि भारत फाइनल में पहुंचने के लिए लायक नहीं था.

t20 wc 2022 final e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8 e0a495e0a580 e0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 1

T20 World Cup 2022 Final: फाइनल में फिसड्डी साबित हुई पाकिस्तान की टीम, हार के 5 कारण

फाइनल मुकाबले की बात करे तो पाकिस्तान को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में मात्र 137 रन ही बना सकी. बाबर आजम ने 32, शान मसूद ने 38 और शादाब खान ने 20 रनों की ठीक-ठाक पारी खेली. इसके अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका.

READ More...  Legends League Cricket 2022: टीम, खिलाड़ी और फॉर्मेट, यहां जानिए टूर्नामेंट के बारे में सबकुछ

चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम की खराब शुरुआत रही. सेमीफाइनल मुकाबले में हीरो रहे एलेक्स हेल्स जल्दी आउट हो गए. वही फिलिप साल्ट ने 10 रन बनाए. कप्तान जोस बटलर ने 26 रनों का योगदान दिया. लेकिन चैंपियन खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अर्धशतक जड़ टीम को जीत दिला दी. इसी के साथ टी20 विश्व कप टूर्नामेंट का खिताब इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया.

Tags: ENG vs PAK T20, Mohammad Shami, Shoaib Akhtar, T20 World Cup, T20 World Cup Final

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)