हाइलाइट्स
भारत ने टी20 टूर्नामेंट में जीत से किया है आगाज
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को मिली है अच्छी शुरुआत
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. लेकिन मौजूदा सीजन में (T20 World Cup) उसकी शुरुआत खराब रही है. उसे पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से 89 रन से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वहीं बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान (Pakistan) की टीम भी कुछ खास शुरुआत नहीं कर सकी. उसे टीम इंडिया से शिकस्त खानी पड़ी. सुपर-12 में हर टीम को 5-5 मुकाबले खेले हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम एक और मैच हार जाती हैं, तो उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद कठिन हो जाएगी. दूसरी ओर टीम इंडिया (Team India) मजबूत स्थिति में है. प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम (T20 WC 2022 Points Table) अभी सबसे निचले छठे क्रम पर काबिज है.
ग्रुप-1 की बात करें, तो आज कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच महत्वपूर्ण मैच होने वाला है. श्रीलंका ने अपने मुकाबले में आयरलैंड को मात दी थी. इंग्लैंड भी अपना पहला मैच जीत चुका है. इसे ग्रुप ऑफ डेथ कहा जा रहा है. न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बड़ी जंग देखने को मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया को अब बचे चारों मैच जीतने होंगे. पिछली बार नेट रनरेट ने भी काफी अहम रोल निभाया था. साउथ अफ्रीका की टीम इसी के चलते सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी.
टीम इंडिया नंबर-2 पर
ग्रुप-2 को देखें तो, भारतीय टीम 2 अंक के साथ टेबल में नंबर-2 पर है. बांग्लादेश के भी 2 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के कारण वह टॉप पर है. साउथ अफ्रीका को बारिश के कारण बड़ा झटका लगा. जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ टीम जीत के नजदीक पहुंच गई थी. लेकिन बारिश के चलते यह पूरा नहीं हो सका. दोनों को एक-एक अंक मिले. पाकिस्तान और नीदरलैंड अब तक खाता नहीं खोल सके हैं. भारत के सेमीफाइनल का रास्ता एकदम साफ है. उसे बचे 4 में से 3 मुकाबले जीतने हैं. उसे नीदरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम से भिड़ना है. अगर टीम ये तीनों मैच जीतने में सफल रही, तो अंतिम-4 में प्रवेश कर लेगी.
हार्दिक पंड्या नीदरलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे! ऋषभ पंत या हुडा में से किसे मिलेगा मौका
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उतरना है. उसका रिकॉर्ड टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अच्छा नहीं है. दोनों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. भारत को 4 मैच में जीत मिली है. दूसरी ओर अफ्रीका की टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है. 2014 के बाद से दोनों के बीच वर्ल्ड कप में भिड़ंत नहीं हुई है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान का मैच एक तरह से नॉकआउट की तरह होगा. यह मैच हारने वाली टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना कठिन हो जाएगा. दोनों का मुकाबला 3 नवंबर को सिडनी में खेला जाना है. वहीं भारतीय टीम 30 अक्टूबर को पर्थ में अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, England, India Vs Pakistan, Pakistan, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india
FIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 15:18 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)