
हाइलाइट्स
टीम पहले ही आक्रामक बल्लेबाज डेविड मलान के चोटिल होने से परेशान है
सुपर 12 चरण के दौरान इंग्लैंड के आखिरी मैच में मलान की कमर में चोट लग गयी थी
अब तेज गेंदबाज मार्क वुड को जकड़न की शिकायत हुई है, जिससे इंग्लैंड खेमा चिंतित है
एडीलेड. टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदों के कहर से बल्लेबाजों को चमका दे रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को जकड़न की शिकायत हुई है. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले इंग्लैंड की चिताएं और बढ़ गयी है. ‘स्काई स्पोर्ट्स’ के अनुसार 32 वर्षीय वुड ने मंगलवार को जॉगिंग करते हुए शरीर की जकड़न के कारण वैकल्पिक अभ्यास से अपना नाम वापस ले लिया है. पहले डेविड मलान और मार्क वुड की वजह से इंग्लैंड खेमे की परेशानी बढ़ सकती है. वुड ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक चार मैचों में 9 विकेट लिए हैं. वह अगर चोट से उबरने में विफल रहे तो टाइमल मिल्स या क्रिस जॉर्डन को टीम में उनकी जगह मिल सकती है.
टीम पहले ही आक्रामक बल्लेबाज डेविड मलान के चोटिल होने से परेशान है. सुपर 12 चरण के दौरान इंग्लैंड के आखिरी मैच में मलान की कमर में चोट लग गयी थी. टी20 रैंकिंग में विश्व के शीर्ष बल्लेबाज रह चुके मलान शनिवार को चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर चले गये थे और फिर बल्लेबाजी के लिए भी वापस नहीं लौटे. इंग्लैंड ने इस मैच को चार विकेट से जीता था. टीम के उप-कप्तान मोइन अली ने कहा था कि मलान की चोट गंभीर है. पिछले मैच के अंतिम एकादश से बाहर फिल साल्ट इकलौते विशेषज्ञ बल्लेबाज है.
श्रीलंका के खिलाफ मैच में लगी थी चोट
मलान के चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलना संदिग्ध है. मलान को शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट से मिली जीत के दौरान चोट लगी थी. दुनिया के पूर्व नंबर एक टी20 बल्लेबाज को श्रीलंकाई पारी के दौरान मैदान छोड़ना पड़ा और वह लौटकर बल्लेबाजी के लिये नहीं आ सके थे. उपकप्तान मोईन अली ने कहा कि मलान की चोट ठीक नहीं है. उन्होंने कहा ,‘‘वह बड़ा खिलाड़ी है और लंबे समय से खेल रहा है. वह हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है लेकिन उसकी चोट ठीक नहीं लग रही.’’
इंग्लैंड को बृहस्पतिवार को भारत से सेमीफाइनल खेलना है. अली ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ दुनिया के किसी भी हिस्से में खेलना खास है क्योंकि क्रिकेट में वह बड़ी ताकत है और उसके प्रशंसक असंख्य हैं.’’
एडीलेड में होगा भारत-इंग्लैंड का मुकाबला
मोइन ने आगे कहा ‘इंग्लैंड अंडरडॉग है. भारत पिछले एक साल में शानदार खेल रहा है और अगर आप टूर्नामेंट को देखें तो भी वे वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें ईमानदार होना चाहिए, लेकिन हम उनसे थोड़ा पीछे हैं.’ वहीं भारतीय क्रिकेट फैंस को चिंता इस बात की है कि टी-20 विश्वकप के दौरान कुछ मैच बारिश के कारण धुल गए हैं, ऐसे में कहीं सेमीफाइनल में ऐसा हुआ तो फिर क्या होगा. भारत बांग्लादेश का मैच भी एडीलेड में हुआ था जहां बारिश ने भारत को डरा दिया था. बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने डकवर्थ लुईस पद्धति से आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs ENG, Jos Buttler, Mark Wood, Rohit sharma, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 23:29 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)