
हाइलाइट्स
टी20 विश्व की शुरूआत 16 अक्टूबर से
स्टैंडबाय खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे
नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं करने पर बीसीसीआई को ट्रोल किया गया था लेकिन अब बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमी समेत स्टैंडबाय खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी भी टीम के साथ उड़ान भरेंगे. ऐसा इसलिए किया जा रहा ताकि टीम में अगर कभी भी, कोई भी खिलाड़ी चोटिल हो जाए या किसी को भी फिटनेस की समस्या आ जाए तो ऐसे में स्टैंडबाय खिलाड़ी विकल्प के रूप में मौजूद रहे. बता दें कि मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर को टी20 विश्व कप के लिए स्टैंडबाय सूची में रखा गया था.
गौतम गंभीर ने अब केएल राहुल को बता दिया रोहित-विराट से बेहतर, कहा-भारत में क्या होता है…
बता दें कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के पहले बेंगलुरु में एनसीए को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. बीसीसीआई ने कहा है कि उन्हें फिटनेस से जुड़े काम के लिए बुलाया जा रहा है.
भारत विश्व कप से पहले 2 वॉर्म अप मैच खेलेगा. जो 17 और 19 अक्टूबर को क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा.
‘मैं पूरी तरह से टूट गया था’ : स्टुअर्ट ब्रॉड ने बयां किया वेस्टइंडीज दौरे से हटाए जाने का दर्द
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी– मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Hardik Pandya, India Vs Pakistan, Mohammad Shami, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 15:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)