t20 world cup 2022 e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5 e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8e0a580 e0a495e0a4aae0a58de0a4a4
t20 world cup 2022 e0a4aae0a582e0a4b0e0a58de0a4b5 e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8e0a580 e0a495e0a4aae0a58de0a4a4 1

हाइलाइट्स

हफीज ने खुशदिल शाह और आसिफ अली की आलोचना की
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर भी बरसे हफीज
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रह चुके हैं मोहम्मद हफीज

नई दिल्ली. आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का भी ऐलान हो चुका है. आगामी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए ग्रीन टीम में शाहीन शाह आफरीदी समेत कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है. वहीं कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए जब से पाक टीम का ऐलान हुआ है तब से पड़ोसी देश के पूर्व खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम पर अपना विचार साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने भी आगामी टूर्नामेंट के लिए चुने गए खिलाड़ियों पर अपना विचार साझा किया है.

पाक पूर्व कप्तान ने मिडिल ऑर्डर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सर्वाधिक जिन दो खिलाड़ियों पर निशाना साधा है वह निचले क्रम के खिलाड़ी खुशदिल शाह और आसिफ अली हैं. उनका मानना है कि ये दोनों खिलाड़ी पारी संवारने में नाकाम रहे हैं. उनका कहना है ये दोनों ही खिलाड़ी पारी संवारने में विश्वास नहीं रखते और ये दोनों ही वन-डाइमेंशनल (एक ही गुण) वाले खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें- LLC: मोहम्मद कैफ ने अकेली लुटी महफिल, भीलवाड़ा की पिटाई करते हुए टाइगर्स को दिलाया सम्मानजनक स्कोर

हफीज ने खुशदिल शाह के बारे में बात करते हुए कहा, उनका स्ट्राइक रेट 110 का है, और हम उन्हें अंतररष्ट्रीय हिटर के रूप में देखते हैं, जो सही नहीं है. हमें ऐसे हालात में गहराई तक जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने मध्यक्रम पर दबाव न झेल पाने की काबिलियित पर भी सवाल उठाए हैं.

READ More...  सचिन-युवराज की धमाकेदार बल्लेबाजी, इंडिया ने इंग्लैंड को 40 रन से दी करारी शिकस्त

मोहम्मद हफीज का मानना है कि हमें खुद से सवाल करने की जरूरत है कि क्या चुने गए खिलाड़ियों में दबाव सहन करने की क्षमता है? क्या वो पारी संवार सकते हैं? हमने इन खिलाड़ियों को इसलिए चुना है क्योंकि हमारे शीर्ष क्रम को सेट होने में समय लगता है, जो कि बेहद ही हास्यास्प्रद है.

हफीज का कहना है रिजवान और बाबर नंबर एक सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें रन बनाने के लिए अपनी भूख दिखानी होगी. मैंने पहले भी इन बल्लेबाजों की सराहना की है, लेकिन अगर इन दोनों बल्लेबाजों को किसी पहलु पर काम करने की जरूरत है तो वह है उन्हें तेज गति से रन बनाने की.

उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि अगर आप पहला पावरप्ले भी खेल जाते हैं, और शुरूआती 10 ओवरों में 60-65 रन बनाते हैं तो यह कैसे चलेगा. अगर आप शुरुवाती छणों में ऐसी बल्लेबाजी करते हैं तो मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को बचे ओवरों में 12 से 14 रन प्रति ओवर बनाने होंगे, जो तर्कसंगत नहीं लगता है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई पाक टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर. ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.

Tags: Asif Ali, Icc T20 world cup, Khushdil Shah, Mohammad hafeez, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)