
हाइलाइट्स
साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया
मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीम में 1-1 अंक बांट दिए गए
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में सोमवार को सुपर 12 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथ जीत आते-आते रह गई. बारिश ने खेल बिगाड़ा और जिम्बाब्वे के साथ उसे अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा. मौसम की मार की वजह से मैच को 20-20 की जगह पर 9-9 ओवर का कर दिया गया था. जिम्बाब्वे ने 5 विकेट पर 79 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने दोबारा बारिश की वजह से 7 ओवर में 64 रन का संशोधित लक्ष्य रखा गया था. 3 ओवर खेल होने के बाद फिर से खेल रोका गया और इसके बाद मैच रद कर दिया गया.
साउथ अफ्रीका की टीम को आईसीसी टूर्नामेंट में चोकर्स का तमगा मिला हुआ है. बड़े मुकाबलों के करीब पहुंचकर कई बार टीम या तो अपने प्रदर्शन या फिर मौसम की वजह से हार जाती है. टी20 विश्व कप की शुरुआत भी कुछ ऐसी ही हुई है और यह एक मैच टीम को भारी पड़ सकता है. जिम्बाब्वे के खिलाफ 64 रन के संशोधित लक्ष्य को हासिल करते हुए क्विंटन डि कॉक की 18 गेंद पर 47 रन की तूफानी पारी के दम पर टीम ने महज 3 ओवर में 51 रन बना लिए थे और वह जीत के करीब थी. मैच बारिश की वजह से रोका गया और जीत से मिलने वाले 2 अंक की जगह टीम को 1 अंक मिला. 1 अंक जिम्बाब्वे के खाते में गया जिसकी हार तय मानी जा रही थी.
साउथ अफ्रीका का काम बिगाड़ सकता है ये 1 अंक
सुपर 12 में साउथ अफ्रीका की टीम को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है. यहां से सिर्फ दो टीमों ही आगे सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली है. साउथ अफ्रीका की टीम को अब भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के साथ खेलना है. अब अगर भारत और पाकिस्तान के खिलाफ टीम हार जाती है तो बांग्लादेश और नीदरलैड्स पर मिली जीत के बाद भी टीम 5 अंक तक ही पहुंच पाएगी.
अंक गंवाने से मुश्किल हो गई आगे की डगर
भारत का सेमाफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है. पाकिस्तान को हराने के बाद अगर जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम जीत दर्ज करती है तो उसके पास 8 अंक होंगे. साउथ अफ्रीका को अब यहां से अपने बचे हुए चारों मुकाबले जीतने होंगे. अगर वह भारत या पाकिस्तान में से किसी एक से हार जाता है तो फिर उसे पाकिस्तान के हार की दुआ करते करनी होगी. क्योंकि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के 3-3 जीत की सूरत में वह 1 अंक आगे होगा. ये सारे समीकरण तभी फिट बैठेंगे जब बांग्लादेश या नीदरलैंड्स ग्रुप में कोई उलटफेर ना करे. साउथ अफ्रीका अब जितने भी मैच जीते उसे 1 अंक का खामियाजा उठाना ही होगा क्योंकि जिम्बाब्वे के खिलाफ दो अंक का मतलब होता तीन जीत से सेमीफाइनल की रेस में टीम बनी रहती.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Quinton de Kock, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Temba Bavuma
FIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 23:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)