
हाइलाइट्स
टी20 विश्व कप में भारत अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगा
पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी
साउथ अफ्रीका का मुकाबला बांग्लादेश के साथ
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप में अपने-अपने दूसरे मुकाबले में खेलने उतरने वाली है. गुरुवार को टूर्नामेंट में 3 मैच होने वाले हैं जिसमें 3 बड़ी टीमें अपनी चुनौती पेश करेंगी. दिन के पहले मैच में साउथ अफ्रीका तो दूसरे मैच में भारत और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम खेलने वाली है. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के लिए मुकाबला बेहद जरूरी है.
27 अक्टूबर यानी गुरुवार को आईसीसी टी20 विश्व कप में एक दो नहीं बल्कि तीन मैच खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला काफी ज्यादा अहम होने वाला है. साउथ अफ्रीका की टीम बारिश की वजह से जिम्बाब्वे के खिलाफ अंक बांटने पर मजबूर हुई थी. टीम को हार हाल में जीत चाहिए जबकि बांग्लादेश ने जीत से शुरुआत की थी. पाकिस्तान को भारत से हार मिली थी और वह भी इस मैच में जिम्बाब्वे को हराकर अंकों का खाता खोलना चाहेगा.
दिन का पहला मैच
भारतीय समय के मुताबिक सुबह 8.30 बजे पर साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. साउथ अफ्रीका को पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच रद्द किए जाने पर अंक बांटना पड़ा था. बांग्लादेश की टीम ने नीदरलैंड्स को हराकर 2 अंक हासिल किए थे.
दिन का दूसरा मैच
भारतीय समय के मुताबिक यह मुकाबला दोपहर 12.30 बजे खेला जाएगा. भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस मैच को भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जाना है. टॉस मैच से आधा घंटा पहले 12 बजे किया जाएगा. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देखा जा सकता है. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर जा सकते हैं.
दिन का तीसरा मैच
यह मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम के 4.30 बजे खेला जाना है. पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच यह मैच पर्थ में खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम को पहले मैच में भारत से हार मिली थी जबकि जिम्बाब्वे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारिश से धुले मैच में अंक बांटा था. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देखा जा सकता है. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर जा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Live Streaming, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india
FIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 23:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)