t20 world cup 2022 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4a6 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a495e0a580 e0a49ae0a58be0a49f e0a495e0a4bfe0a4a4e0a4a8e0a580 e0a497
t20 world cup 2022 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4a6 e0a496e0a4bee0a4a8 e0a495e0a580 e0a49ae0a58be0a49f e0a495e0a4bfe0a4a4e0a4a8e0a580 e0a497 1

हाइलाइट्स

अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हो गए थे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके खेलने पर संशय बन गया है

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप से अफगानिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है. चार मैच में से टीम के दो मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गए और बाकी दो में उसे हार का सामना करना पड़ा. मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत की तलाश में उतरी टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 144 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच के दौरान टीम के स्टार गेंदबाज राशिद खान चोटिल हो गए थे. अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है.

टीम के मुख्य कोच जॉनाथन ट्रॉट ने राशिद की चोट के बारे में जानकारी देते हुए मैच के बाद बताया, “इस वक्त उनको निगरानी में रखा जा रहा है. मुझे लगता है कि उनको घुटना में किसी तरह की कोई परेशानी थी. इस विश्व कप में उतरने से पहले उनको कुछ पीठ की भी तकलीफ रही थी. तो हो सकता है कि शायद वही किसी तरह से बढ़ गया होगा. मुझे लगता है कि वह ठीक हो जाएंगे. देखिए अभी तो मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं लेकिन उम्मीद यही कर रहे हैं कि किसी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं लगी हो. चोट गंभीर नहीं है फिलहाल तो मैं यही सक सकता हूं और ऐसा ना ही हो तो अच्छा होगा.”

READ More...  IND vs ENG T20i world cup LIVE Streaming: भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल में भिड़ंत, कब और कहां देखें लाइव प्रसारण

अफगानिस्तान की टीम का अगला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है और यह मैच राशिद के बिना टीम को मुश्किल हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में उनको खेलने का काफी अनुभव है तो वह टीम के लिए काफी अहम साबित होने वाले हैं. ट्रॉट ने इस बारे में कहा, “इस बात में तो कोई शक ही नहीं है. बल्कि मुझे लगता है कि यह बात इस टीम के और भी कई खिलाड़ी हैं जैसे मुजीब और नबी उनके लिए भी कही जा सकती है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के खिलाफ खेला हुआ है.”

Tags: Rashid khan, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)