
हाइलाइट्स
श्रीलंका की टीम को दूसरा मुकाबला यूएई के साथ खेलना है
टी20 विश्व कप में बने रहने के लिए टीम का जीतना जरूरी है.
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच हारने के बाद अब श्रीलंका के उपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. नामीबिया के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद दूसरे मैच में टीम का सामना यूएई के साथ है. दोनों ही टीमें अपना अपना पहला मैच हार चुकी है लिहाज यह मैच करो या मरो का है. जिसे भी यहां हार मिलेगी उसके टी20 विश्व कप का सफर खत्म हो जाएगा.
श्रीलंका की टीम ने हाल ही में एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की है. टी20 विश्व कप में यह टीम बुलंद हौसले के साथ उतरी थी लेकिन नामीबिया के खिलाफ उलटफेर ने उसे मुश्किल में ला दिया. यूएई के साथ श्रीलंका की टीम टी20 विश्व कप के तीसरे दिन दूसरे मुकाबले में खेलेने उतरेगी. दिन का पहला मैच नीदरलैंड्स और नामीबिया के बीच होगा. इन दोनों ही टीम ने अपना अपना पहला मैच जीता था लिहाजा जिसे यहां जीत मिलेगी वह सुपर 12 में जगह पक्की कर लेगी.
दिन का पहला मैच
ग्रुप ए, मैच 5 क्वालीफायर टी 20 विश्व कप, नीदरलैड्स बनाम नामीबिया
कब और कितने बजे होगा मैच: 18 अक्टूबर, (मंगलवार) सुबह 9:30 बजे (भारतीय समय)
कहां खेला जाएगा मैच: सिमंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग
कहां देखें इस मैच का लाइव टेलिकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
कहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग : डिज्नी+हॉटस्टार ऐप
नीदरलैंड्स- स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, बास डी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, स्टीफ़न मायबर्ग, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, तेजा निदामनुरु और मैक्स ओ’डोव्ड।
नामीबिया टीम: गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जोहान्स जोनाथन स्मिट, दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी-ईटन, जान फ्रीलिंक, डेविड वीज़े, रुबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड स्कोलट्ज़, तांजेनि लुंगामेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बीरकेनस्टॉक, लोहन लॉरेंस, पिक्की या फ्रांस
दिन का दूसरा मैच
ग्रुप ए, मैच 6 क्वालीफायर टी 20 विश्व कप, श्रीलंका बनाम यूएई
कब और कितने बजे होगा मैच: 18 अक्टूबर, (मंगलवार) दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समय)
कहां खेला जाएगा मैच: सिमंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग
कहां देखें इस मैच का लाइव टेलिकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
कहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग : डिज्नी+हॉटस्टार ऐप
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन
यूएई- सीपी रिजवान (कप्तान), वृत्य अरविंद, चिराग सूरी, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जवार फरीद, काशिफ दाऊद, साबिर अली, अलीशान शराफू।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: सुल्तान अहमद, फहद नवाज, आदित्य शेट्टी, संचित शर्मा, विशु सुकुमारन और अयान खान।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Live Streaming, Sri Lanka Cricket Team, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 23:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)