
मुंबई: आमिर खान (Aamir Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ (Taare Zameen Par) जब 15 साल पहले रिलीज हुई थी तो दर्शकों को झकझोर कर रख दिया था. 21 दिसंबर 2007 में रिलीज हुई फिल्म का विषय इतना मार्मिक था कि दर्शकों के दिल का छू गया. ‘तारे जमीन पर’ आम फिल्मों से हटकर एक ऐसे विषय पर बनाई गई थी जिसे आमतौर पर लोग इग्नोर करते हैं या समझ नहीं पाते हैं. इस फिल्म में नन्हे बच्चे ईशान का रोल दर्शील सफारी (Darsheel Safary) ने निभाया था. इस फिल्म को देख भारतीय सिनेमाघरों में तो दर्शक रोते नजर आए विदेशी धरती पर भी दर्शकों का कुछ ऐसा ही हाल था.
फिल्म में दर्शील सफारी ने ईशान नामक बच्चे का रोल प्ले किया था जिसे पढ़ने-लिखने में दिक्कत होती है, क्योंकि वह डिस्लेक्सिया नामक बीमारी से पीड़ित होता है. ईशान अपने स्कूल में भी कुछ खास नहीं कर पाता लेकिन सौभाग्य से उसे एक आर्ट टीचर रामशंकर निकुंभ मिलते हैं, जो समझ लेते हैं कि बच्चा डिस्लेक्सिया से पीड़ित है फिर उसकी क्षमता को पहचानने में मदद करते हैं और ये टीचर थे आमिर खान. इस फिल्म ने कई पैरेंट्स के भ्रम तोड़े और अपने बच्चों को लेकर एक समझ बनाने में मदद की. कईयों ने समझा कि हर बच्चा खास होता है. इस फिल्म की कामयाबी कही जा सकती है कि लोग आज भी इस विषय पर बात करते हैं तो ‘तारे जमीन पर’ का जिक्र करते हैं. फिल्म देखने के बाद ज्यादातर लोग रोते हुए ही सिनेमाघर से निकले थे.
‘तारे जमीन पर’ को देख विदेशी रोते हुए निकले
इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प किस्सा है. इंटरनेशनल डिस्लेक्सिया एसोसिशन (International Dyslexia Association) के लिए 29 अक्टूबर 2009 को ‘तारे जमीन पर’ वॉशिंगटन में दिखाया गया था. आमिर खान ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि दर्शकों में करीब 200 विदेशी दर्शक थे और मैं उनके रिएक्शन देखना चाहता था. मैं ये जानना चाहता था कि हमने क्या किया है. लेकिन हमारी चिंता ये थी कि इस फिल्म को मामूली समझ एक सिनेमाहॉल के बजाय एक कमरे में दिखाया गया था. लेकिन ‘तारे जमीन पर’ देखने के बाद लोग जय जयकार करते हुए निकले, हमने आंसू बहते देखे. इस फिल्म के दर्शकों को देख अपने घर भारतीय दर्शकों जैसा ही एहसास हुआ’.
डिज्नी ने खरीदे डीवीडी डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स
आमिर खान ने अमोल गुप्ते के साथ डायरेक्टर की भूमिका भी निभाई थी. इस फिल्म को फिल्मफेयर के बेस्ट फिल्म समेत तमाम अवॉर्ड मिले थे. ऐसा पहली बार हुआ था कि किसी भारतीय फिल्म का डीवीडी राइट एक इंटरनेशनल स्टूडियो खरीदे. ‘तारे जमीन पर’ का डीवीडी डिस्ट्रीब्यूशन राइट द वॉल्ट डिजनी कंपनी ने खरीदे थे.
ये भी पढ़िए-Welcome के 15 साल पूरे, अनिल कपूर को याद आए पेंटब्रश वाले ‘मजनू भाई’, हैरानी जताते हुए कहा आज भी जिंदा है…
12 करोड़ की फिल्म ने 131 करोड़ कमाए
425 प्रिंट के साथ रिलीज की गई ‘तारे जमीन पर’ साल 2007 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बताया गया. विकीपीडिया पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक 12 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने दुनिया भर में 131 करोड़ की कमाई की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Darsheel Safari, Entertainment Special, Taare Zameen Par Movie
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 18:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)