रिपोर्ट: हरिकांत शर्मा
आगरा. अगर आप भी ताजमहल की खूबसूरती का रात में दीदार करना चाहते हैं, तो जल्दी से टिकट की बुकिंग कीजिए. बता दें कि पूर्णमासी के मौके पर 5 दिनों तक ताजमहल पर्यटकों के लिए रात में खुलता है. बुधवार से टिकट बुकिंग की शुरुआत हो गई है. वहीं, आपको ताजमहल रात्रि दर्शन के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के माल रोड स्थित कार्यालय से ऑफलाइन टिकट लेनी होगी. इसके बाद आप चमकती चांदनी में खूबसूरत ताजमहल का दीदार कर पाएंगे. 6 जनवरी (शुक्रवार) से पूर्णमासी की शुरुआत हो रही है. इस दिन शुक्रवार होने की वजह से ताजमहल बंद रहेगा. इस कारण आप शनिवार से रात में ताज का दीदार कर पाएंगे.
बहरहाल, साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की गई थी कि पूर्णमासी रात्रि में 5 दिनों के लिए खुलने वाले ताजमहल की टिकट को पर्यटकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बुक करने की सुविधा दी जाए. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि जल्द पर्यटकों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की सुविधा मिले. ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा इस महीने तक मिलने की उम्मीद थी, लेकिन यह डेट आगे बढ़ गई. हालांकि सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है, जिसकी टेस्टिंग जारी है. पर्यटकों को यह सुविधा अब फरवरी के माह में मिलने की उम्मीद है, लेकिन अभी आपको माल रोड स्थित एएसआई के कार्यालय से ऑफलाइन ही टिकट खरीदनी होगी.
आपके शहर से (आगरा)
साल 1984 में नहीं थी कोई पाबंदी
वर्ष 1984 से पूर्व शरद पूर्णिमा पर ताजमहल में मेले जैसा नजारा रहा करता था, लेकिन फिर सुरक्षा मानकों के मद्देनजर 20 सालों तक ताजमहल को रात्रि में नहीं खोला गया. नवंबर 2004 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ताज रात्रि दर्शन की पुन: शुरुआत हुई, लेकिन कई पाबंदियां लग गईं. इस फैसले से पहले ताजमहल खुलने का और बंद होने का समय निर्धारित नहीं था. इसके साथ ही रात्रि दर्शन में पर्यटकों की संख्या पर भी पाबंदी नहीं थी, लेकिन अब सीमित मात्रा में ही ताजमहल का दीदार पर्यटक रात्रि में कर सकते हैं.
यह है टिकट की कीमत
ताजमहल के रात्रि दर्शन के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए 510 रुपये, तो वहीं विदेशी सैलानियों के लिए टिकट 750 रुपये का टिकट है. जबकि 15 साल तक के बच्चों के लिए टिकट की कीमत 500 रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Agra taj mahal, Taj mahal, UP Tourism
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 10:04 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)