
नई दिल्ली. Tamil Nadu: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राज्य विधानसभा में, सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में, 7.5 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए एक विधेयक पेश किया. मुख्यमंत्री ने गुरुवार, 26 अगस्त को यह विधेयक पेश किया है.
समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट कर बताया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में सरकारी स्कूलों के छात्रों को 7.5% आरक्षण प्रदान करने के लिए राज्य विधानसभा में एक विधेयक पेश किया.
Tamil Nadu: इससे पहले मेडिकल प्रवेश में आरक्षण को लेकर दायर की थी याचिका
इससे पहले, मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु के मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों में 10 प्रतिशत आरक्षण को स्थानांतरित करने की अनुमति नहीं दी थी. इस संबंध में स्टालिन की पार्टी, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) द्वारा एक याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद मद्रास HC द्वारा यह फैसला दिया गया था. इस याचिका ने, मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण को लेकर केंद्र और डीएमके सरकार को आमने-सामने ला खड़ा किया था.
ये भी पढ़ें-
TS EAMCET 2021: TS EAMCET 2021 की फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
SSC GD Constable: 25000 भर्तियों के लिए अप्लाई करने से पहले जानें नया अपडेट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education, MK Stalin, Tamil nadu, Tamil Nadu news
FIRST PUBLISHED : August 26, 2021, 12:41 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)