
हाइलाइट्स
लोंगलेंग जिले की तमलू विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है
2018 में तमलू विधान सभा से नगा पीपल्स फ्रंट के बी एस नगनलांग फोम जीते
तमलू. पूर्वोत्तर (North East) का नगालैंड (Nagaland) राज्य देश के सबसे छोटे राज्यों में शुमार है. यहां की 60 सीटों पर आगामी 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव (Nagaland Assembly Election) होने जा रहे हैं, जिसके नतीजे 2 मार्च को घोषित होंगे. यहां पर संयुक्त जनतांत्रिक गठबंधन (UDA) के तहत मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) की अगुआई में 2018 से बिना विपक्ष के सरकार चल रही है.
नगालैंड के लोंगलेंग (Longleng) जिले की तमलू (Tamlu) विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर 2018 में एनपीएफ के बीएस नगनलैंग फोम ने चुनाव जीता. 2013 में भी बी एस नगनलैंग जद (यू) के टिकट पर चुने गए थे. इसके पहले यहां कांग्रेस लगातार चुनाव जीतती रही. तमलू में 2023 विधानसभा चुनाव में यहां एनडीपीएफ और रिपब्लिकन पार्टी में सीधा मुकाबला है. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ने वर्तमान विधायक बी.एस. नगनलैंग फोम (B.S. Nganlang Phom) को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने एच न्यामली फोम (H Nyemli Phom) को टिकट दिया है.
2018 में एनपीएफ के बीएस नगनलांग
2018 में तमलू विधान सभा से नगा पीपल्स फ्रंट के उम्मीदवार बी एस नगनलांग फोम जीते. उन्हें कुल 6,582 वोट मिले. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के उम्मीदवार बी फोंगशाक फोम कुल 5,624 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 958 वोटों से हार गए. तीसरे स्थान पर निर्दलीय डब्ल्यू चिंगकम रहे और उन्हें 3162 वोट मिले. आम आदमी पार्टी के पी मोइगम फोम को कुल 47 वोट ही मिले थे.
2013 में जद यू से जीते नगनलैंग
2013 के विधानसभा चुनाव में जद (यू) के बी एस नगनलैंग ने चुनाव जीता. उन्हें 7,276 वोट मिले. नागा पीपल्स फ्रंट के नईमली को 5,398 वोट मिले. कांग्रेस के पी डको फोम को 1025 वोट मिले.
कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही चुनाव
नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 60 सीटों पर 225 नामांकन प्राप्त हुए थे जिसमें से 25 अवैध पाए गए हैं, जबकि 16 उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली. इनमें सत्तारूढ़ एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, भाजपा 20 सीटों पर, कांग्रेस 23 सीटों पर जबकि एनपीएफ 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. लोक जन शक्ति (लोजपा-रामविलास) 15 सीटों पर, एनपीपी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 12-12 सीटों पर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) 9 सीटों पर, जनता दल (यूनाइटेड) 7 सीटों पर, राष्ट्रीय जनता दल तीन और भाकपा एवं राइजिंग पीपुल्स पार्टी 1-1 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 13.17 लाख
नगालैंड राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 13,17,634 है जिनमें सामान्य मतदाता 13,09,651 हैं जबकि सर्विस वोटर्स की संख्या 7983 है. इस बार 18 साल के उम्र के मतदाताओं की संख्या 24,689 और दिव्यांग, थर्ड जेंडर और 80+ के मतदाता 36,403 है. नगालैंड की 60 में से 59 सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं. सिर्फ एक सीट ही अनारक्षित श्रेणी वाली है.
तमलू में 16 हजार से अधिक मतदाता
2018 में तमलू विधान सभा क्षेत्र में कुल 16,444 मतदाता थे. वैध मतों की कुल संख्या 15491 थी.
नगालैंड की आबादी करीब 20.73 लाख
नगालैंड की अनुमानित आबादी 2,073,074 है. इनमें पुरुषों की आबादी 1,073,576 और महिलाओं की आबादी 999,499 है. 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 931 है. साक्षरता दर 79.55 फीसदी है. इस राज्य की कुल आबादी का 90 फीसदी हिस्सा नागा जनजाति बहुल है. अंग्रेजी (English) नगालैंड की आधिकारिक भाषा (Nagaland official language) है. यहां के ज्यादातर लोग अंग्रेजी ही समझते हैं. अंग्रेजी के अलावा हिंदी, नेपाली, बंगाली और असमिया भी बोली जाती है. करीब 88 फीसदी ईसाई, 9 फीसदी हिंदू और 2.5 फीसदी आबादी इस्लाम धर्म को मानने वाली है. यहां पर कोयक भाषा बोलने वाली 12.33 फीसदी, लोथा भाषायी 8.96 फीसदी, अंगामी 7.67 फीसदी, चुंगली ओ 6 फीसदी के आसपास हैं.
नगालैंड लोकसभा सीट पर 2004 से NPF का वर्चस्व कायम
पूर्वोत्तर नगालैंड (Nagaland) राज्य ऐसा है जहां पर 60 विधानसभा के लिए एक ही लोकसभा क्षेत्र है. नगालैंड लोकसभा सीट (Nagaland Lok Sabha Seat) पर 2014 के चुनाव में नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के नैफिउ रियो (Neiphiu Rio) ने कांग्रेस के के वी पुसा को 4,00,225 वोटों के अंतराल से मात दी थी. इसके बाद लोकसभा सीट पर 2018 में उपचुनाव भी हुआ था. एनपीएफ के नेता नेफ्यू रियो के मुख्यमंत्री बन जाने पर यह सीट रिक्त हो गई थी. उपचुनाव में भाजपा, एनडीपीपी (NDPP) और पीपल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (PDA) ने संयुक्त प्रत्याशी के रूप में राज्य के पूर्व मंत्री तोखेहो येपथेमी (Tokheho Yepthomi) को उम्मीदवार बनाया था.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में नगालैंड सीट पर जबरदस्त 85.16 फीसदी मतदान हुआ था. नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के तोखेहो येपथेमी (Tokheho Yepthomi) को 5,00,510 वोट हासिल हुए थे जबकि कांग्रेस के के एल चिशी (K L Chishi) को 4,84,166 वोट मिले थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 16,344 मतों का रहा था. 1967 से इस सीट पर कांग्रेस 13 में से 5 चुनाव जीत चुकी है लेकिन 2004 से इस सीटी पर NPF का ही कब्जा बना हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Nagaland, Nagaland Assembly Election
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 15:47 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)