tata e0a497e0a58de0a4b0e0a581e0a4aa e0a495e0a580 e0a485e0a4ac airasia e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a58be0a497e0a580 100 e0a4b9e0a4bfe0a4b8
tata e0a497e0a58de0a4b0e0a581e0a4aa e0a495e0a580 e0a485e0a4ac airasia e0a4aee0a587e0a482 e0a4b9e0a58be0a497e0a580 100 e0a4b9e0a4bfe0a4b8 1

नई दिल्ली. मलेशिया की एयरलाइन एयरएशिया (AirAsia) ने एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) में अपनी शेष हिस्सेदारी एयर इंडिया (Air India) को बेचने के लिए करार किया है. कंपनी ने बुधवार को बयान में यह जानकारी दी. टाटा समूह (Tata Group) और मलेशियाई इकाई के स्वामित्व वाली एयरएशिया इंडिया ने जून, 2014 में परिचालन शुरू किया था. एयरएशिया एविएशन ग्रुप लिमिटेड ने बयान में कहा कि उसने एयरएशिया इंडिया में शेष शेयरों को एयर इंडिया को बेचने के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है.

हालांकि इसने इस संदर्भ में कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की. एयरएशिया इंडिया, टाटा संस और एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम था. इसमें टाटा संस की 83.67 प्रतिशत हिस्सेदारी और एयर एशिया इन्वेस्टमेंट के पास 16.33 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

ये भी पढ़ें: BOI खाताधारकों के लिए खुशखबरी! बैंक FD पर दे रहा 7.75% तक ब्याज, फटाफट उठाएं लाभ

जून में अधिग्रहण को दी थी मंजूरी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने इस साल जून में एयर इंडिया द्वारा एयरएशिया इंडिया की संपूर्ण हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. एयरएशिया एविएशन ग्रुप के (समूह) मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बो लिंगम ने कहा कि जब हमने 2014 के बाद से पहली बार भारत में परिचालन शुरू किया तो एयरएशिया ने यहां एक विशाल कारोबार बनाया, जो दुनिया के सबसे बड़े नागर विमानन बाजारों में से एक है.

ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा लाया है दो नए प्रीमियम डेबिट कार्ड, रिवार्ड्स के साथ मिलेंगे कई फायदे, जानें डिटेल

टाटा की एयर इंडिया में 100% हिस्सेदारी

READ More...  इस बैंक के ग्राहकों को होम लोन पर अब देनी होगी ज्यादा EMI, सिबिल स्कोर से तय होगा कैलकुलेशन, जानिए कैसे? 

वहीं टाटा की एयर इंडिया में 100% हिस्सेदारी है. टाटा संस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड ने 18,000 करोड़ रुपये में भारत सरकार से एयर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस का अधिग्रहण किया था. ये एयरलाइन लगातार घाटे में जा रही थी. टाटा ग्रुप अब इस घाटे वाली एयरलाइन को प्रॉफिटेबल बनाने में जुटा है.

आपको बता दें कि इस साल जनवरी से अब तक एयरएशिया ने 1,71,000 से अधिक उड़ानें भरी हैं. इस दौरान समूह में 23 मिलियन से अधिक यात्रियों ने सफर किया. एयर एशिया इंडिया भारत में पांचवीं सबसे बड़ी एयरलाइन थी, जिसकी कुल बाजार हिस्सेदारी 5.7 प्रतिशत थी.

Tags: Air india, Air India Flights, Air India Sale, Business news in hindi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)